में सरेराह लूट, हत्या, अपहरण, बलात्कार की घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी), कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष सत्तारूढ़ योगी सरकार को निशाने पर लेने का एक भी मौका नहीं छोड़ता है। उधर, यूपी की योगी सरकार ने एक नया निर्देश जारी किया है। नई 2020-21 के तहत अब शराब परोसने वाले बार के बंद होने के वक्त को बढ़ा दिया गया है। इसके हिसाब से अब बार को रात 2 बजे तक खोले रखा जा सकता है जबकि होटलों में संचालित बार सुबह 4 बजे तक खोले रखे जा सकते हैं। सवाल यह है कि अपराधों को देखते हुए क्या यह फैसला सही है।
सबसे पहले नज़र डालते हैं नैशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो के डेटा पर…
नैशनल क्राइम रेकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) की वार्षिक रिपोर्ट ने उत्तर प्रदेश में
की भयावह तस्वीर उजागर की है। यह रिपोर्ट 9 जनवरी (गुरुवार) को जारी की गई। इसमें दावा किया गया कि हर दो घंटे में राज्य पुलिस में दुष्कर्म का एक मामला दर्ज किया जाता है, जबकि यूपी में हर 90 मिनट में एक बच्चे के खिलाफ अपराध की रिपोर्ट है।
होश फाख्ता कर देंगे ये आकड़े
एनसीआरबी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2018 में 4,322 दुष्कर्म के मामलों की सूचना है, इस तरह हर रोज करीब 12 मामले होते हैं। राज्य में महिलाओं के खिलाफ 59,445 अपराध के मामले दर्ज किए गए, इस तरह 162 मामले हर रोज सामने आए। बच्चों के मामले में 2018 में 144 नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म किए गए। 2017 में इसके 139 मामले दर्ज किए गए। एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के खिलाफ अपराध में 19 शहरों में लखनऊ शीर्ष पर रहा। यहां 2019 में महिलाओं के खिलाफ 2,736 मामले दर्ज किए गए। इसी तरह से बच्चों के खिलाफ 19,936 मामले रिपोर्ट किए गए। इस तरह से राज्य में 55 मामले प्रतिदिन रिपोर्ट हुए।
‘क्राइम कंट्रोल करना होगा चैलेंज’हत्या, बलात्कार, लूट के साथ-साथ नकली शराब के भी उत्तर प्रदेश से मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में इस कदम को लेकर लोगों के बीच नाराजगी भी व्याप्त है। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया, ‘रात 2 बजे तक शराब की खुली बिक्री के साथ ही चैलेंज स्वाभाविक तौर पर बढ़ जाते हैं। नशे की हालत में कई तरह के अपराधों की संभावना भी बढ़ जाती है। इन अपराधों पर पूरी तरह से लगाम लगाना फिर बड़ी चुनौती बन जाएगा।’
पढ़ें:
यूपी कांग्रेस चीफ ने किया हमला
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से
एनबीटी ऑनलाइन ने इस मुद्दे पर बात की। अजय कुमार लल्लू कहते हैं, ‘रात के वक्त महिला अपराध रोकने के बजाए, पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ करने के बजाए शराब बेचने की मुख्यमंत्री गारंटी दे रहे हैं।’ वह कहते हैं, ‘वह (योगी आदित्यनाथ) खुद को संत कहते हैं तो उन्हें रात में दूध, दही आदि पौष्टिक चीजों की बिक्री के बारे में विकल्प लाने चाहिए लेकिन वह तो शराब को बढ़ावा दे रहे हैं।’
पढ़ें:
अब आइए कुछ बड़े घटनाक्रमों पर भी गौर करते हैं…
गौरव चंदेल मर्डर केस
गुरुग्राम की एक मल्टिनैशनल कंपनी में काम करने वाले गौरव चंदेल की 6 जनवरी की रात ग्रेटर नोएडा में लूट के बाद सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार सुबह नोएडा के पर्थला गोलचक्कर से एक किलोमीटर आगे व गौड़ गोल चक्कर से तीन सौ मीटर पहले सर्विस रोड के किनारे उनका शव पड़ा मिला। चंदेल सोमवार रात गुड़गांव स्थित दफ्तर से घर लौट रहे थे। पुलिस ने हत्या के 8 दिन बाद 14 जनवरी को देर रात मसूरी की आकाश नगर कॉलोनी से गौरव की ‘किआ सेल्टॉस’ कार लावारिस हालत में बरामद की थी।
पढ़ें:
प्रयागराज में 5 लोगों की हत्या
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में5 जनवरी को सोरांव थाना क्षेत्र के यूसुफपुर सेवइत गांव में देर रात एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने मासूम बच्चों को भी मौत की नींद सुला दी। हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।
पढ़ें:
महिला को कार में खींचागोमतीनगर निवासी एक महिला निजी नर्सिंग होम में नर्स है। गुरुवार 23 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे ड्यूटी पर जाते समय पड़ोस में रखने वाले देवमणि मिश्रा, संदीप यादव और एक अन्य युवक ने उन्हें महाराजा अग्रसेन स्कूल के पास रोक लिया। आरोप है कि विरोध पर तीनों ने उन्हें कार में खींच लिया और अश्लील हरकत शुरू कर दी। उनका शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े इससे पहले आरोपी मौके से भाग निकले। इंस्पेक्टर गोमतीनगर अमित दुबे का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Source: National