आरपीएफ और क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला और से जुड़े रेलवे ई-टिकटिंग रैकिट के सरगना हामिद अशरफ गैंग के सदस्यों की धर-पकड़ तेज कर दी है। टीम ने मऊ जिले से इस इंटरनैशनल रैकिट के सक्रिय तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। रैकिट का सरगना एएनएमएस सॉफ्टवेयर डिवेलपर हामिद अशरफ और उसके बाकी दो साथियों का पता अभी नहीं चल सका है, जिन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसी लगी हुई हैं।
टीम ने पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन लैपटॉप, 5 मोबाइल, 261 तत्काल और काउंटर रेल टिकट बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब सात लाख रुपये बताई जा रही है। ये टिकट एएनएमएस सॉफ्टवेयर की मदद से बनाए गए हैं। इसके अलावा टीम ने आईआरसीटीसी की 150 फर्जी पर्सनल आईडी भी जब्त की है। गैंग के सदस्यों के बैंक खातों के रेकॉर्ड खंगालने पर पिछले एक साल में कई करोड़ का लेन-देन होना भी पाया गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव के मुताबिक इस रैकिट का भंडाफोड़ होने के बाद प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ गोरखपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त लखनऊ अमित प्रकाश मिश्र के निर्देश पर मऊ जिले में छापा मारा गया। कार्रवाई के दौरान अमित गुप्ता, नंदन गुप्ता, अब्दुल रहमान उर्फ नेहाल खान को अरेस्ट किया गया। ये सभी मऊ के ही रहनेवाले हैं।
इनकी उम्र 25 से 32 साल के बीच की है। जांच में आरोपियों ने बताया कि बस्ती जिले का निवासी हामिद अशरफ एक खास तरह का एएनएमएस नाम का सॉफ्टवेयर वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए टिकट एजेंट को मासिक किराये पर देता था। देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़े टिकट एजेंट सॉफ्टवेयर खरीद लेते थे। ये सॉफ्टवेयर में कैप्चा और बैंक ओटीपी बायपास कर कई गुना स्पीड से टिकट बुक करने की क्षमता है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर यादव ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर का डिवेलपर कप्तानगंज बस्ती जिले का हामिद अशरफ है जो इसे अरवल बिहार के महमूद और सीतामढ़ी बिहार के मनोज महतो के सहयोग से संचालित करता था। पकड़े गए आरोपियों की जांच के दौरान संदिग्ध बैंक पोर्टल और अनेक बैंक अकाउंट भी पकड़ में आए हैं जिसमें पिछले एक साल में करोड़ों के धनराशि का लेनदेन हुआ है।
40-45 लाख महीने की अवैध कमाई
यादव के मुताबिक, मोहम्मद महमूद और राशिद का नाम सॉफ्टवेयर सुपर सेलर के रूप में सामने आया है। इसके अलावा मनोज महतो सॉफ्टवेयर का फंड मैनेजमेंट करता है। मनोज महतो की डिटेल जुटाने पर पता चला है कि प्रति माह इस अवैध कारोबार से ये 40-45 लाख रुपये की अवैध कमाई करता था। मनोज महतो का घर नेपाल सीमा से सटा हुआ है। सीतामढ़ी में अनेक दुकानों के नाम अलग अलग बैंक में फर्जी नाम से इसने अकाउंट खोल रखे हैं।
चार साल में रंक से कारोबारी बना अशरफ का परिवार
बस्ती के कप्तानगंज में रहने वाला एएनएमएस सॉफ्टवेयर का डिवेलपर हामिद अशरफ का परिवार कभी साइकल पर चूड़ी बेचने का काम करता था लेकिन रेलवे रैकिट से जुड़ने के बाद उसके परिवार और रिश्तेदारों ने करोड़ का साम्राज्य फैला लिया है। आरपीएफ के मुताबिक, अशरफ अनाथ था। उसे रमवापुर गांव के एक परिवार ने गोद लिया था। अशरफ के परिवार और मामा के पास एक अरबों की प्रॉपर्टी अचानक कहां से आई, यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
Source: International