विदेश जा रहे युवक से बंधक बनाकर लूट

B- रास्ते में ड्राइवर ने टॉइलेट के बहाने कैब रोकी तो 2 युवक और बैठ गए

– मारपीट कर बटुए में रखे 1500 यूएस डॉलर, एक हजार रुपये कैश लूटा

– कार्ड का पिन पूछकर एटीएम से 50 हजार निकाले, सेक्टर 93 में छोड़कर भागे

विशेष संवाददाता, नोएडा B

टर्की की फ्लाइट पकड़ने के लिए रविवार रात कैब में बैठे पेशे से युवक को चालक के साथ मिलकर बदमाशों ने बंधक बनाकर लूट लिया। बदमाशों ने मारपीट कर उनसे सोने की चेन और पर्स लूट लिया। पर्स में 1500 यूएस डॉलर के अलावा एक हजार रुपये कैश और एटीएम कार्ड था। युवक से कार्ड का पिन पूछकर बदमाशों ने उससे 50 हजार रुपये भी निकाल लिए। फिर सेक्टर-93 के पास छोड़कर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर फेज-2 पुलिस केस दर्ज बदमाशों की खोजबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार, मूलरूप से कानपुर के रहने वाले अंकुर चौहान सेक्टर 137 अजनारा डेफोडिल सोसायटी में रहते हैं। रविवार रात को उनकी टर्की के लिए फ्लाइट थी। इसके लिए उन्होंने कैब बुक की थी। रात करीब 12:15 बजे वे कैब में बैठ गए। गाड़ी के राकेश कुमार नाम का ड्राइवर चला रहा था। पंचशील बालक इंटर कॉलेज के पास ड्राइवर ने कार रोक दी और टॉइलट करने लगा। इसी दौरान दो बदमाश आए और पीछे की सीट पर जबरन उनके अगल-बगल में बैठ गए।

इसके बाद ड्राइवर कार में आकर बैठ गया और गाड़ी चलाने लगा। बदमाशों ने मारपीट करके उनसे मोबाइल फोन, सोने की चेन, 1500 यूएस डॉलर और एक हजार रुपये छीन लिए। इसके बाद बटुए में मिले डेबिट कार्ड का पासवर्ड भी पूछ लिया और गाड़ी में घुमाते हुए कहीं पर एटीएम से 50 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद उन्हें सेक्टर-93 में छोड़कर फरार हो गए। कुछ दूरी पर एक्सप्रेसवे पुलिस चौकी पर उन्होंने घटना की शिकायत दी और फ्लाइट पकड़ने के लिए चले गए।

Bवर्जनB

केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित की तरफ से दी गई जानकारी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

B- तनु उपाध्याय, एसीपी-1, सेंट्रल जोनB

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *