सीएए के खिलाफ आंदोलन के बाद पाकिस्तान में हिंदुओं पर उत्पीड़न बढ़ा: वीएचपी

अयोध्या
विश्व परिषद की प्रबंध समिति के सदस्य तथा संरक्षक पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने में हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा की है। उन्होंने कारसेवक पुरम में मंगलवार को कहा कि इधर भारत में एनआरसी तथा का विरोध कर पाकिस्तान को ऑक्सिजन दिया जा रहा है।

उधर, पाकिस्तान में लगातार हिंदुओं तथा उनके धर्म स्थलों को अपवित्र करने और हानि पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को सिंध में एक मंदिर पर कुछ कट्टरपंथी मुस्लिमों ने हमला कर दिया और मंदिर परिसर को तोड़ा ही नहीं मूर्तियों तथा धर्मग्रंथों तक को अपवित्र करने का प्रयास किया। इससे साफ झलकता है कि भारत में नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करने वाली शक्तियों का संबंध पाकिस्तान से है।

उन्होंने प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि भारत में कानून बनता है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में पीड़ित अल्पसंख्यक हिंदुओं सहित अन्य लोगों को संरक्षण देने हेतु भारत का द्वार खुला है लेकिन इसका परिणाम अब पाकिस्तान में दिख रहा है? उन्होंने कहा एक तरफ पाकिस्तानी पीएम इमरान खान कश्मीर को लेकर भारत सरकार पर निशाना साधते रहते हैं, वहीं खुद उनके देश में उत्पीड़न की खबरें सामने आ रही हैं।

सिंह ने कहा कुछ दिन पहले ही ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई पत्थरबाजी की निंदा पूरे विश्व में हुई थी। अब इससे पहले सितंबर माह में भी सिंध में ही एक और हिंदू मंदिर में कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की अल्पसंख्यक हिंदुओं की महिलाओं का अपहरण कर धर्मांतरण किया गया।

उन्होंने कहा, ‘अब एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई। भीड़ ने माता रानी भटियानी मंदिर में पवित्र मूर्ति और ग्रंथों को हानि पहुंचाई गई। इससे पूर्व सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भी इसी माह कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की थी। करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद से दुनिया भर से बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। इस घटना की निंदा पूरे विश्व में हुई। भारत में भी इस घटना के विरोध में प्रदर्शन हुए थे।’

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *