हैमिल्टन
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम न्यू जीलैंड में सीरीज जीतने के मुहाने पर है। पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। भारत ने न्यू जीलैंड में कभी कोई टी20 इंटरनैशनल सीरीज नहीं जीती है और बुधवार को उसके पास इसका एक अच्छा मौका होगा। टीम की पूरी कोशिश 3-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी। टीम इसकी तैयारियों में जुटी है। मंगलवार को उसने अलग अंदाज में ट्रेनिंग करती नजर आ रही है।
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम न्यू जीलैंड में सीरीज जीतने के मुहाने पर है। पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। भारत ने न्यू जीलैंड में कभी कोई टी20 इंटरनैशनल सीरीज नहीं जीती है और बुधवार को उसके पास इसका एक अच्छा मौका होगा। टीम की पूरी कोशिश 3-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी। टीम इसकी तैयारियों में जुटी है। मंगलवार को उसने अलग अंदाज में ट्रेनिंग करती नजर आ रही है।
मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम प्रैक्टिस में एक हाथ से गेंद कैच करती नजर आ रही है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विडियो पोस्ट किया है। बोर्ड ने इस विडियो के साथ कैप्शन दिया है, ‘टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग ड्रिल कैसी है।’
इस विडियो में खिलाड़ी गेंद को एक-दूसरे की ओर फेंक रहे हैं और सामने वाला उसे एक हाथ से कैच कर रहा है। वहीं कुछ खिलाड़ियों को बीच में गेंद पकड़ने को कहा जा रहा है।
भारतीय टीम ने ऑकलैंड में खेले गए सीरीज के पहले दो मैच जीते थे। दोनों बार रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने लक्ष्य हासिल किया था।
Source: Sports