सीएम योगी की यात्रा से पहले छुट्टा जानवर पकड़ने को लगाई थी जेई की ड्यूटी, दबाव के बाद फैसला वापस

मीरजापुर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी के संभावित आगमन के मद्देनजर मीरजापुर में छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए पीडब्लूडी के जूनियर इंजिनियरों की ड्यूटी लगा दी गई थी। मामले पर विवाद शुरू होने के बाद यह आदेश वापस ले लिया गया है। अपनी ड्यूटी लगने पर जूनियर इंजिनियरों ने नाराजगी जताई थी। इस मामले में जिला प्रशासन से भी शिकायत की गई थी।

बताया गया कि पीडब्ल्यू डी के खंड-दो के अधिशासी अभियंता ने अवर अभियंताओं की ड्यूटी लगाई थी। इसकी जानकारी होते ही अवर अभियंता नाराज हो गए। यही नहीं इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों के साथ ही जिला प्रशासन से भी कर दी गई। जिला प्रशासन और संवर्ग के विरोध को देखते हुए अधिशासी अभियंता ने अपने आदेश को वापस ले लिया। डीएम सुशील कुमार पटेल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने इसे अपनी गलती मानते हुए आदेश को वापस ले लिया। लिहाजा यह निर्देश रद्द कर दिया गया।

कई कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं सीएम योगी
दरअसल, नगर के भरुहना चौराहे पर सरदार पटेल और विंध्याचल के अमरावती चौराहे पर लगाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 29 जनवरी को आना है। इसके अलावा सीएम योगी गंगायात्रा में भी शामिल हो सकते है। सभास्थल जीआईसी और अन्य स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।

सीएम योगी के दौरे से पहले राज्यमंत्री से लेकर प्रशासनिक अधिकारी मुआयना करने में जुटे हुए हैं। इसी के मद्देनजर पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजिनियरों को छुट्टा पशुओं को पकड़ने का निर्देश दिया गया था। इसकी जानकारी जब अवर अभियंताओं और सहायक अभियंताओं को हुई तो उन्होंने विरोध जताया। विवाद के बाद इस आदेश को वापस ले लिया गया।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *