उन्नाव
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में मंगलवार सुबह एक 20 साल की युवती पर एक युवक के ऊपर ऐसिड फेंकने का आरोप लगा है। कथित रूप से युवक के पीछा करने के कारण युवती ने उसपर एसिड फेंका था। पुलिस के मुताबिक, रोहित यादव (24) पर गोडामऊ गांव में एसिड फेंका गया, जिसकी वजह से उसकी गर्दन, पीठ, सीना और बाया कंधा झुलस गया। गोडामऊ गांव मोरावन पुलिस थाने के तहत आता है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में मंगलवार सुबह एक 20 साल की युवती पर एक युवक के ऊपर ऐसिड फेंकने का आरोप लगा है। कथित रूप से युवक के पीछा करने के कारण युवती ने उसपर एसिड फेंका था। पुलिस के मुताबिक, रोहित यादव (24) पर गोडामऊ गांव में एसिड फेंका गया, जिसकी वजह से उसकी गर्दन, पीठ, सीना और बाया कंधा झुलस गया। गोडामऊ गांव मोरावन पुलिस थाने के तहत आता है।
घटना के बाद झुलसे युवक को पुलिस अस्पताल ले गई, जहां से उसे आगे के इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया गया। मोरावन पुलिस थाने के अधिकारी राजेंद्र राजावत ने कहा, ‘प्रथम दृष्ट्या यह एकतरफा प्रेम का मामला है। व्यक्ति कथित तौर पर उसका पीछा कर रहा था।’ अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
सफाईकर्मी का काम करता है रोहित
पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर व्यक्ति शिकायत दर्ज कराता है तो महिला को गिरफ्तार किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित पर एक डेयरी पर हमला किया गया, जहां वह सफाईकर्मी का काम करता है। महिला प्रत्यक्ष तौर पर सुबह से डेयरी में छिपी थी और रोहित के परिसर में घुसते ही उसने ऐसिड फेंक दिया।
Source: International