एएमयू में प्रदर्शनकारी छात्रों ने बंद किया कॉलेज का गेट, दूसरे दिन भी नहीं हुई परीक्षा

अलीगढ़
उत्तर प्रदेश में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय () में परीक्षा का बहिष्कार कर रहे प्रदर्शनकारी छात्रों ने मंगलवार को इंजनियरिंग कॉलेज के गेट को बंद कर दिया। इससे लगातार दूसरे दिन इंजिनियरिंग ऐंड टेक्नॉलजी डिपार्टमेंट की परीक्षा नहीं हो सकी। आपको बता दें कि स्टूडेंट्स की मांग है कि कुलपति समेत रजिस्ट्रार इस्तीफा दें। वहीं, फैकल्टी प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ छात्रों को समझाने में जुटे हुए हैं। बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागिरकता संशोधन कानून () को लेकर लंबे वक्त से प्रदर्शन चल रहा है।

बताया गया कि परीक्षा सोमवार से शुरू होनी थी लेकिन छात्रों के एक समूह ने जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग ऐंड टेक्नॉलजी के प्रवेश द्वार बंद कर दिए। परीक्षा में छह सौ से अधिक छात्रों को शामिल होना था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उम्मीद जताई थी कि मंगलवार को परीक्षा सुचारू रूप से शुरू कराई जा सकेगी।

एएमयू प्रवक्ता उमर पीरजादा ने बताया, ‘छात्रों को मनाने का प्रयास जारी है। प्रदर्शनकारियों की शिकायतें सुनने के लिए सात सदस्यीय समिति बनाई गई है। हम छात्रों से आग्रह करते हैं कि परीक्षा में शामिल होकर हमारे साथ सहयोग करें। वे परिसर में निर्धारित जगह पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रख सकते हैं।’ छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान छात्रों के खिलाफ दर्ज फर्जी एफआईआर और कुछ छात्रों पर लगा गुंडा ऐक्ट जब तक वापस नहीं लिया जाता, वे परीक्षा का बहिष्कार जारी रखेंगे।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *