और बी-टाउन में चर्चित कपल में से एक हैं। दोनों ने अपने रिलेशनशिप से लेकर साल 2018 में शादी तक फैंस को काफी उत्साहित करके रखा था। रणवीर और दीपिका की लवस्टोरी साल 2013 में आई डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम लीला’ से शुरू हुई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इस समय दोनों की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
‘राम लीला’ के सेट पर की है तस्वीरदीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। अब दोनों की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, यह तस्वीर फिल्म ‘राम लीला’ के सेट पर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दीपिका फिल्म में अपने लुक को फाइनल टच दे रही हैं, जबकि रणवीर एकदम तैयार हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को देखते ही दोनों स्टार्स के फैंस की नजरें टिक जाएंगी।
’83’ में दोनों आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी अगली फिल्म 83 के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका में हैं और दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के रोल में नजर आएंगे। कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी।
Source: Entertainment