यूपी सरकार के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा के गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गनर छुट्टी पर मेरठ के मवाना क्षेत्र स्थित गांव खेड़ी मनिहार गांव आया था। बताया जा रहा है कि वह खेत में देवता पूजने के लिए गया था। वहीं लोगों को उनका शव मिला। पुलिस ने बताया कि गनर आशीष कुमार की मंगलवार सुबह फलावदा रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
एसपी देहात मेरठ अवनीश पांडे के मुताबिक, मारे गए सिपाही का नाम आशीष कुमार (28) हैं। वह गांव खेड़ी मनिहार का रहने वाला था। 2011 में यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती हुआ था। फिलहाल शामली पुलिस लाइन में तैनाती थी। बताते हैं कि आशीष कुमार की ड्यूटी शामली निवासी प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा के गनर के तौर पर थी। आशीष की शादी मेरठ ही थाना दौराला के भराला में हुई थी। शादी के बाद से ही पति पत्नी में विवाद चल रहा था। तलाके देने पर दोनों राजी हो गए थे।
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सिपाही का ससुराल वालों से तलाक को लेकर समझौता होना तय था जिसके लिए सिपाही छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था। मंगलवार की सुबह वह खुद के खेत पर देवता पूजने गया था। खेत पर ही सिपाही की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिपाही की हत्या की सूचना पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
इंस्पेक्टर मवाना विनय कुमार आजाद ने बताया कि घटनास्थल पर काफी खून पड़ा था। सिपाही की चप्पल भी पास ही पड़ी थी। एसपी देहात अविनाश पांडे का कहना है कि प्रारंभिक जांच में रंजिशन सिपाही की हत्या करना सामने आ रहा है। सिपाही का मंगलवार को ही 22 लाख रुपये में तलाक पर समझौता होना था। कई दूसरे पहलुओं पर भी जांच की जा रही हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Source: International