आगरा, 28 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदश के आगरा में शमसाबाद थाना क्षेत्र के हरसराय खिड़की मोहल्ले में एक सर्राफा व्यवसायी और उनकी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गयी। पुलिस के अनुसार हरसराय खिड़की मोहल्ले में सर्राफा व्यावसायी मुकेश कुमार अपनी पत्नी के साथ दूसरी मंजिल पर रहते थे। मंगलवार सुबह जब नौकरानी काम करने के लिए आई तब उसने मुकेश कुमार और उनकी पत्नी को मृत पाया। पुलिस के अनुसार नौकरानी के माध्यम से जब हत्या की जानकारी मिली तब मुकेश रिश्तेदार घटनास्थल पहुंचे । रिश्तेदारों ने मुकेश के एक हाथ में तार लगा हुआ देखा जो स्विच में लगा हुआ था। संदेह है कि करंट लगाकर व्यापारी को मौत के घाट उतारा गया है। एसपी प्रमोद कुमार के अलावा स्वयं एसएसपी (आगरा) बबलू कुमार, आईजी ए सतीश गणेश, एडीजी अजय आनंद, मौके पर पहुंचे। दोनों मृतकों के शवों को आगरा के पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया है । प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मुकेश कुमार और उनकी पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले बदमाश घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी ले गए हैं। एसएसपी बबलू कुमार ने हत्या के जल्द खुलासे के लिए इलाकाई पुलिस को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
Source: International