जब से फिल्म ” का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से इसमें और के बीचकी केमिस्ट्री की काफी चर्चा चल रही है। अब इस फिल्म का एक और गाना रिलीज कर दिया गया है। गाने में आदित्य और दिशा के कैरक्टरों के बीच की उलझी हुई रिलेशनशिप दिखाने के साथ ही इस थ्रिलर फिल्म में दोनों के बीच की लव स्टोरी को दिखाया गया है।
आने वाली फिल्म ‘मलंग’ का के नए गाने का विडियो यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। इस सॉन्ग ‘फिर ना मिलें कभी’ को अंकित तिवारी ने अपनी आवाज दी है और म्यूजिक से सजाया है। गाने के बोल प्रिंस दुबे ने लिखे हैं। इस गाने को दिशा और आदित्य ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है और कैप्शन दिया ‘तू आसमां है और मैं हूं जमीं…हम फिर न मिलें फिर कभी’। देखें, इस नए सॉन्ग का विडियो:
बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है और इसमें आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म वेलेंटाइंस डे से एक हफ्ते पहले ही 7 फरवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है।
Source: Entertainment