बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर अपनी फिल्मों के अलावा बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और पर उनकी लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग है। ऋषि अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट शेयर करते हैं और अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। ऋषि कपूर ने हाल में एक और ऐसा ट्वीट किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
दरअसल ऋषि ने अपने बचपन का एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह भारत रत्न गायिका की गोद में दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘नमस्ते लता जी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धन्यवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूं कि ये तस्वीर ट्विटर पे के? ये एक बेशकीमती पिक्चर है मेरे लिए।’
वैसे बता दें कि ऋषि ने हाल में अपनी अगली फिल्म की भी घोषणा कर दी है जिसमें वह दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म 2015 की हॉलिवुड फिल्म ” का हॉलिवुड रीमेक होगी। फिल्म में दीपिका जहां एन हैथवे वाला किरदार निभाएंगी, वहीं ऋषि कपूर इसमें रॉबर्ट डी नीरो का रोल निभाएंगे।
Source: Entertainment