जितनी ज्यादा चबी उतनी ही मस्ती खोर थीं सारा अली खान, न यकीन हो तो विडियो देखिए

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सारा अली खान भले बॉलिवुड में नई-नई हों, लेकिन पॉप्युलैरिटी के मामले में वह किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं। सिर्फ ऐक्टिंग ही नहीं बल्कि सारा अपने फ्रेंडली अंदाज की वजह से सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। फिलहाल सारा अपने एक विडियो को लेकर चर्चा में हैं और यह विडियो तब का है जब सारा काफी चबी दिखा करती थीं। विडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

काफी मस्तीखोर थीं सारा
आपको पता ही होगा कि फिल्मों में आने से पहले सारा काफी चबी दिखा करती थीं और उनका वजन कभी 96 किलो तक पहुंच चुका था। संभव है कि आपने अब तक उनके इस अवतार को तस्वीरों में कैद देखा होगा, लेकिन अब सामने आ चुका है उनका यह विडियो भी। इस विडियो को देखकर आपको यह भी पता चल जाएगा कि यह चबी सारा उतनी ही मस्तीखोर हुआ करती थीं।

फ्लाइट में शूट किया विडियो
दरअसल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह विडियो किसी फ्लाइट जर्नी के दौरान तैयार किया गया है। इस विडियो में सारा अपनी फ्रेंड्स के साथ सफर करती दिख रही हैं। विडियो के बैकग्राउंड में ‘सर जो तेरा चकराए’ गाना बज रहा है और सारा की ढेर सारी बदमाशियां भी नजर आ रही हैं। वह कैमरे को कभी लेफ्ट कभी राइट घुमाती हैं, जिसमें उनकी सभी सहेलियां खर्राटे भरती दिख रही हैं और बीच में बैठी सारा अकेली जगी हैं और उन्हें देख-देखकर मजे ले रही हैं। विडियो में सारा के हाव-भाव काफी चंचल नजर आ रहे हैं। सारा ने इस विडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘पेश है सारा का सारा सारा।’

सारा ने घटाया 30 किलो वजन
बता दें कि सारा का यह बढ़ा हुआ वजन हॉर्मोनल डिसऑर्डर पीसीओएस की वजह से था। इसी वजह से सारा एक वक्त पर 96 किलो तक की हो गई थीं। बता दें कि सारा को पिज्जा भी काफी पसंद है, जिसका वजन बढ़ाने में काफी योगदान रहा। फिल्मों में आने से पहले सारा ने अपनी फूड हैबिट बदली। वह पिज्जा से सलाद पर आ गईं और रेग्युलर एक्सरसाइज के जरिए 30 किलो से भी ज्यादा वजन कम कर लिया।

वैलंटाइंस डे पर ‘लव आज कल’
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा फिलहाल अपनी दो फिल्मों को लेकर व्यस्त चल रही हैं। सारा जहां ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में वरुण धवन के साथ नजर आनेवाली हैं, वहीं अगले महीने वैलंटाइंस डे के मौके पर उनकी फिल्म ‘लव आज कल’ में नजर आनेवाली हैं। इम्तियाज अली की इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती दिखेंगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *