अनन्या के 'स्ट्रगल' वाले वायरल बयान पर पिता चंकी पांडे ने भी किया मजाक

बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल पर बोलकर सुर्खियों में आ गई थीं। इस पर उनके पिता ने भी बात की है। अनन्या ने नेपोटिजम पर बात की थी और कहा था कि उनके पिता ने न तो धर्मा प्रॉडक्शन में काम किया न ही करण जौहर के चैट शो पर गए हैं। फिर भी उनके लिए चीजें उतनी आसान नहीं जितनी लोग समझते हैं। अनन्या ने कहा था कि सबके अपने स्ट्रगल्स और अपनी जर्नी होती है। यह भी कहा था कि वह अपने पिता की जर्नी की गवाह हैं।

करण की कॉफी पीना चाहते हैं अनन्या के पापा चंकी पांडे
हाल ही में एक इवेंट के दौरान चंकी पांडे ने मजाकिया लहजे में कहा कि उन्हें कॉफी बहुत पसंद है और करण उन्हें जब भी बुलाएंगे वह जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह इस बात से जरा भी अपसेट नहीं बल्कि खुश हैं कि करण ने उनकी बेटी को काम दिया।

सिद्धांत चतुर्वेदी ने लूट ली महफिल
सिद्धांत चतुर्वेदी जिन्होंने ‘गली बॉय’ से बॉलिवुड डेब्यू किया था, वह भी इस इंटरव्यू में मौजूद थे उनके एक लाइन के रिऐक्शन से अनन्या ट्रोल के हत्थे चढ़ गई थीं। उन्होंने कहा था हर किसी का अपना स्ट्रगल होता है फर्क सिर्फ इतना है, जहां से उनके सपने खत्म होते हैं स्टार किड्स का स्ट्रगल वहीं से शुरू होता है। सोशल मीडिया पर सिद्धांत के रिऐक्शन को काफी वाहवाही मिली थी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *