BJP के साथ से शरजील के पिता ने लड़ा चुनाव

अनुराग कुमार, पटना
असम से देश को अलग करने का बयान देने का विडियो सामने आने के बाद जेएनयू के छात्र शरजील इमाम की तलाश में देशभर में छापेमारी जारी है। उसके भाई को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की भी खबर है। इसी बीच शरजील के परिवार का जेडीयू-बीजेपी कनेक्शन सामने आया है। इस नए खुलासे के बाद बीजेपी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ सकती है।

जेडीयू से चुनाव लड़े थे शरजील के पिता
शरजील का परिवार मूल रूप से बिहार के जहानाबाद जिले के काको का रहने वाला है। शरजील के पिता अकबर इमाम जेडीयू नेता थे। कुछ साल पहले उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो चुका है। सीएम नीतीश कुमार के करीबी रहे अकबर इमाम ने साल 2005 में जहानाबाद सीट से जेडीयू के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, जेडीयू की गठबंधन सहयोगी होने के नाते उस चुनाव में उन्हें बीजेपी का भी साथ मिला था। हालांकि वह आरजेडी के उम्मीदवार सच्चिदानंद राय से 3000 से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गए थे।

पढ़ें: शरजील के इसी विडियो पर विवाद

भाई भी रह चुका है जेडीयू नेता
पिता अकबर इमाम के निधन के बाद शरजील के छोटे भाई मुजम्मिल इमाम ने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया। वह काफी वक्त तक जेडीयू से जुड़ा रहा। कुछ महीने पहले जेडीयू छोड़ चुका मुज्जमिल भी CAA के विरोध में काफी सक्रिय है। वह भी पटना, जहानाबाद समेत कई जगहों पर नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों में शामिल रहा और लोगों को इसके विरोध में लामबंद करने में जुटा है।

पढ़ें:

बचाव में उतरा परिवार
सोमवार को शरजील की मां अफशां परवीन मीडिया के सामने आई थीं और कहा था कि उनके बेटे के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है। अफशां का कहना था कि उनकी अपने बेटे से कई दिनों से बातचीत नहीं हो रही है, लेकिन वह कोई चोर-उचक्का नहीं है कि वह फरार है, वह जल्द ही सामने आएगा।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *