जिम्ब्बावे को समेटने के बाद श्रीलंका की मजबूत शुरुआत

हरारेसलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और की 94 रन की साझेदारी से श्रीलंका ने दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल रोके जाने तब जिम्बाब्वे के 406 रन के जवाब में पहली पारी में दो विकेट पर 122 रन बना लिए।

श्रीलंका अभी जिम्बाब्वे से 284 रन पीछे है और उसके आठ विकेट शेष है। करुणारत्ने और फर्नांडो ने एक समान 44-44 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होते के समय कुशल मेंडिस (19) और एंजोलो मैथ्यूज (चार) क्रीज पर मौजूद थे।

देखें स्कोरकार्ड-

इससे पहले जिम्बाब्वे ने दिन की शुरूआत छह विकेट पर 352 रन से आगे से किया। बाएं हाथ के स्पिनर ने लसिथ एंबुलडेनिया (182 रन पर चार विकेट) ने दिन के पहले सत्र में तीन विकेट झटका जिससे जिम्बाब्वे की पारी 406 रन पर सिमट गई। सोमवार के नाबाद बल्लेबाज चकावा ने 31 और पदार्पण कर रहे टिनोतेंदा मुतोंबूद्जी ने 33 रन बनाकर टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाया।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *