Tabu: कमबैक करना क्या होता है, कोई 'हैदर' की अम्मी से सीखे

कहा जाता है कि बॉलिवुड में लंबे समय तक ऐक्‍टर्स का दौर चलता है लेकिन ऐक्‍ट्रेसेस वक्‍त बढ़ने के साथ या शादी के बाद फिल्‍मों में कम नजर आती हैं। यही नहीं, धीरे-धीरे फिल्‍मों में उनकी कास्टिंग कम हो जाती है और न्‍यूकमर्स को ज्‍यादा मौके मिलने लगते हैं। हालांकि, इस धारणा को ऐक्‍ट्रेस तब्‍बू ने तोड़ दिया है।

वह हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की प्रतिष्ठित आजमी फैमिली से ताल्‍लुक रखती हैं। फिल्‍मों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली तब्‍बू एक वक्‍त के बाद स्‍क्रीन पर कम दिखने लगी थीं लेकिन 2014 में उन्‍होंने ‘हैदर’ से जबरदस्‍त कमबैक किया। अब वह जल्‍द ही सैफ अली खान स्‍टारर ” में अहम किरदार में नजर आएंगी।

जवानी जानेमन में तब्‍बू एक टीनऐज बेटी की मां के रोल में हैं। फिल्‍म के ट्रेलर से पता चलता है कि तब्‍बू एक ऐसी महिला के किरदार में हैं जो सैफ के कैरक्‍टर को यह बताने के बारे में भी नहीं सोचती है कि उनकी बेटी भी है। इस तरह इस फिल्‍म में भी वह बिल्‍कुल अलग जोन में नजर आएंगी।

तब्‍बू का फिल्‍मी करियर बहुत लंबा रहा है और उनके काम को ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिकली भी काफी पसंद किया जाता रहा है। बीते कुछ वर्षों में उन्‍होंने तमाम तरह के अलग-अलग रोल्‍स किए और साबित कर दिया कि वह कितनी वर्सेटाइल ऐक्‍ट्रेस हैं। यहां हम तब्‍बू के कुछ ऐसे ही बेहतरीन काम के बारे में बता रहे हैं जो फैंस के लिए ट्रीट हैं तो न्‍यूकमर ऐक्‍ट्रेसेस के लिए सीखने का जरिया…

हैदर (2014)
डायरेक्‍टर विशाल भारद्वाज की इस फिल्‍म को क्रिटिक्‍स ने काफी पसंद किया। यह फिल्‍म विलियम शेक्‍सपियर के हैमलेट का मॉडर्न अडैप्‍शन थी जिसमें तब्‍बू ने शाहिद कपूर की मां गजाला मीर का रोल प्‍ले किया। यह कहना गलत नहीं होगा कि वह फिल्‍म की जान थीं। उन्‍होंने इमोशन्‍स को इतनी खूबसूरती से पेश किया कि हर किसी ने उनकी तारीफ की और उनसे नजरें नहीं हटा सका।

दृश्‍यम (2015)
अजय देवगन स्‍टारर इस क्राइम ड्रामा तब्‍बू ने फीमेल कॉप का रोल प्‍ले किया। फिल्‍म में उनका बेटा अचानक गायब हो जाता है और वह मामले की जांच करती हैं। इसमें अजय और उनका परिवार प्रमुख संदिग्ध होते हैं। तब्‍बू ने इस रोल को बेहद पर्फेक्‍शन के साथ प्‍ले किया और उन्‍हें देखकर यही लगा कि उनसे बेहतर तो यह और कोई कर भी नहीं सकता था। इस फिल्‍म में लंबे वक्‍त बाद अजय और तब्‍बू एकसाथ नजर आए जिनकी जोड़ी को फैंस हमेशा से पसंद करते आए हैं। एक समय था जब दोनों के अफेयर की भी चर्चा होती थी।

गोलमाल अगेन (2017)
सीरियस फिल्‍मों के अलावा तब्‍बू ने हॉरर कॉमिडी में हाथ आजमाया और इसमें भी वह हमेशा की तरह छा गईं। डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी की इस मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म में तब्‍बू के ऐसे खतरनाक एक्‍सप्रेशन्‍स थे जिसे देखकर हर कोई डरा और हंसा भी। उनका यह एक्‍सपेरिमेंट भी सुपरहिट रहा।

अंधाधुन (2018)
डायरेक्‍टर श्रीराम राघवन की इस फिल्‍म को तीन कैटिगरी में नैशनल अवॉर्ड मिले। बेस्‍ट हिंदी फिल्‍म का, बेस्‍ट स्‍क्रीनप्‍ले का और बेस्‍ट ऐक्‍टर के लिए आयुष्‍मान खुराना को। उन्‍होंने फिल्‍म में एक संदिग्ध महिला का किरदार जबरदस्‍त तरीके से निभाया।

दे दे प्‍यार दे (2019)
फिल्‍म में एक बार फिर तब्‍बू और अजय देवगन की जोड़ी नजर आई। इस बार अजय की एक्‍स वाइफ के रोल में तब्‍बू थीं और उनकी प्रेमिका का किरदार रकुल प्रीत सिंह ने अदा किया। फिल्‍म में अजय लंबे वक्‍त बाद अपने घर लौटते हैं और रकुल के साथ जिंदगी बिताने की परमिशन अपनी पूर्व पत्‍नी यानी तब्‍बू से चाहते हैं। इस रोमांटिक कॉमिडी फिल्‍म को काफी दर्शक मिले और तब्‍बू ने यहां भी एक बार फिर अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाया। अजय के साथ उनकी केमिस्‍ट्री भी रिफ्रेशिंग लगी।

जब तब्‍बू ने की फिल्‍मों में एंट्री
तब्‍बू ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट के तौर पर एंट्री की थी। लीड ऐक्‍ट्रेस के तौर पर उनकी पहली बड़ी हिंदी फिल्‍म ‘विजयपथ’ थी जो कि सुपरहिट रही। इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें बेस्‍ट फीमेल डेब्‍यू का फिल्‍मफेयर अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद उन्‍होंने कई सारी हिट फिल्‍में दीं जिनमें ‘माचिस’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘अस्तित्‍व’, ‘चांदनी बार’, ‘मकबूल’, ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसे नाम शामिल हैं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *