बॉलिवुड सुपरस्टार की कजन नूर जहां का मंगलवार को पाकिस्तान के पेशावर में निधन हो गया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नूर जहां के छोटे भाई मंसूर अहमद ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वह कुछ समय से कैंसर की बीमारी से ग्रस्त थीं।
पेशावर में रहती थीं कजन
शाहरुख खान की कजन नूर जहां पेशावर के मोहल्ला शाह वली कतल इलाके में रहती थीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि नगर परिषद के पूर्व सदस्य और नूर जहां के पड़ोसी मियां जुल्फिकार ने भी उनके निधन की पुष्टि की है।
राजनीतिक रुप से सक्रिय थीं
नूर जहां राजनीतिक रुप से सक्रिय थीं। वह जिला और नगर पार्षद रही हैं और उन्होंने 2018 के आम चुनावों में पीके-77 से नामांकन किया था। रिपोर्ट मे कहा गया कि नूरजहां अपने कजन शाहरुख खान से कम से कम दो बार मिलने आई थीं। शाहरुख खान और नूर जहां के परिवारों के बीच काफी अच्छे संबंध हैं।
पैटरनल साइड कजन
बचपन में शाहरुख खान ने भी दो बार अपने माता-पिता के साथ पेशावर में अपने रिश्तेदारों से मुलाकात की थी। बताते चलें कि नूर जहां शाहरुख खान की पैटरनल साइड से कजन थीं।
Source: Entertainment