राज्य में प्राइमरी शिक्षा का क्या स्तर है, इसका अंदाजा इससे लगा लीजिए कि प्राइमरी स्कूल में के में खुद ही फेल हो गए। हैरानी की बात है कि डीएम के जिस टेस्ट को गुरुजी नहीं पास कर पाए, उसे उनके स्टूडेंट्स ने आसानी से पास कर लिया। बलिया के डीएम हरि प्रताप शाही बुधवार को एक स्कूल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे।
डीएम हरिप्रताप शाही ने उच्च प्राथमिक विद्यालय दुबहड़ में बच्चों के साथ पढ़ाई को लेकर बातचीत की और कुछ सवाल पूछे। गणित के भिन्न का एक सवाल स्कूल के अध्यापक मिलकर भी नहीं हल कर पाए जबकि उन्हीं की क्लास के एक छात्र ने उस सवाल को हल कर दिया। छात्र की पढ़ाई के प्रति लगन और मेहनत को देखकर डीएम ने उस छात्र को पुरस्कार भी दिया।
छात्र को पुरस्कार देने के साथ डीएम ने अध्यापकों को नसीहत दी कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें सही सटीक ज्ञान दें और यह तभी होगा जब उनका खुद का ज्ञान अच्छा होगा। अध्यापकों को नसीहत दी कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। अगर अभी भी कोई टॉपिक नहीं आता हो तो उसको अपने सहयोगी अध्यापकों से सीखा जा सकता है। डीएम ने बच्चों के साथ मिड डे मील भी खाया।
Source: International