बॉलिवुड लेजंड सिल्वर स्क्रीन पर अपने जानदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। वह क्रिकेट के भी जबरदस्त शौकीन हैं और कई बार यह बात उनके ट्वीट्स में दिखाई देती है। भारत और न्यू जीलैंड के सुपरओवर मैच में कांटे की टक्कर के बाद बिग बी ने अपनी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर खुशी जताई।
हैमिल्टन में हुए इस मैच में भारत ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। अमिताभ बच्चन ने भारत की इस नायाब जीत पर ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, T3425-INDIA INDIA INDIA… सुपर ओवर में क्या जीत थी… T20 तीसरा गेम बनाम न्यू जीलैंड सीरीज पर कब्जा … न्यू जीलैंड में पहली बार.. बधाई हो.. 2 गेदों में 10 रन की जरूरत.. और रोहित 2 छक्के लगा देते हैं। अविश्वसनीय
आखिरी 2 गेदों में रोहित शर्मा के 2 छक्कों ने बिग बी की तरह सबका दिल जीत लिया। हर कोई उनकी ही तारीफ कर रहा है।
अमिताभ के वर्क फ्रंट पर बात करें तो वह दर्शकों का मनोरंज ‘ब्रह्मास्त्र’ से करेंगे। इसके साथ उनकी चेहरे और ‘गुलाबो सिताबो’ फिल्में भी इस साल रिलीज होने जा रही हैं।
Source: Entertainment