प्रतापगढ़: सीएए के खिलाफ 'भारत बंद' के दौरान पुलिस का लाठीचार्ज, जवाब में हुई पत्थरबाजी

प्रतापगढ़
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा आयोजित के तहत उत्तर प्रदेश के प्रतागपढ़ में सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे और चक्का जाम कर दिया। ने सड़क जाम करके उपद्रव करने पर अमादा लोगों को शांत करने लिए कर दिया। पुलिस की लाठी चलने के बाद प्रदर्शनकारी भीड़ में भगदड़ मच गई। पुलिस की लाठी के जवाब में प्रदर्शनकारियों ने भी पत्थर चलाए। के विरोध में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए जिले के कुंडा इलाके की बाजार में हड़कंप मचने से बाजार बंद हो गया। कुंडा में उग्र प्रदर्शन के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

बुधवार को प्रतापगढ़ के कुंडा बाजार में सीएए के विरोध को लेकर आयोजित देशव्यापी भारत बंद के तहत सैकड़ों लोगों ने सड़क जाम कर दिया। लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर जाम लगने से आवागमन ठप होने के साथ बड़ी संख्या में लोग फंस गए। सड़क जाम करके उग्र प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे लोगों को पुलिस ने पहले शांतिपूर्वक समझाकर जाम खत्म करने का अनुरोध किया।

अनुरोध के दौरान विरोध करने वालों की पुलिस से झड़प भी हुई। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ाकर पीटा और जाम खुलवाया। प्रदर्शनकारी पुलिस के इस रवैये से नाराज होकर पत्थरबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों के पथराव के चलते पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। पथराव में एक सिपाही समेत कई लोगों को चोट लगी। सड़क जाम से पहले प्रदर्शनकारी भारत बंद के आह्वान पर मार्च निकाल रहे थे। शहर के मुख्य मार्गो से होकर आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष मार्च पहुंचने के बाद प्रदर्शन की शक्ल में बदल गया।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *