उत्तर प्रदेश के आगरा में बदमाशों ने लगतार दूसरे पुलिस को बड़ी चुनौती है। मंगलवार को शमसाबाद में डबल मर्डर के साथ की दुस्साहसिक वारदात के बाद बुधवार को दिनदहाड़े आगरा जलेसर मार्ग पर स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक को बाइक सवार आधा दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने बैंक मैनेजर को गन पॉइंट पर रख और बैंककर्मियों के साथ जमकर मारपीट करने के बाद डकैती डाली। डकैत लगभग चार लाख रुपये लूटकर भागे हैं। डकैती के बाद पूरे इलाके में रेंज स्कीम लागू की गई है। पुलिस फोर्स सड़कों पर चैकिंग कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा-जलेसर मार्ग पर स्थित आंवलखेड़ा में आर्यावर्त बैंक में बुधवार को लंच टाइम के बाद स्टाफ कामकाज में जुटा था। तभी एक साथ आधा दर्जन बदमाशों ने प्रवेश किया। आते ही बदमाश हथियार लहराने लगे। बैंक मैनेजर आरबी माहेश्वरी की कनपटी पर तमंचा रखकर कैश के बारे में जानकारी लेने लगे। बैंक मैनेजर के इनकार करने पर मारपीट की गई और उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई। मारपीट में मैनेजर घायल हुए हैं।
बताया जाता है कि कुछ बदमाशों ने ब्रांच में सहायक प्रबंधक दानपाल सिंह, कैशियर धीरेंद्र कुमार सागर, सहायक प्रबंधक त्रिलोक सैनी और सीनियर मैनेजर राकेश कुमार माहेश्वरी को घेर लिया। इनसे भी जमकर मारपीट की गई। इसके बाद बदमाश बैंक से लगभग चार लाख रुपये लेकर भाग निकले। वे साथ में सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए। सफेद रंग की अपाचे बाइकों पर भागे बदमाशों का एक बैग बैंक में ही रह गया। इसमें 16 हजार रुपये निकले हैं।
बताया जा रहा है कि बदमाशों के पास खबर थी कि बुधवार को बैंक में कैश आएगा, इसलिए उन्होंने बैंककर्मियों से ज्यादा कैश की पूछताछ करते हुए मारपीट की। बैंक में दिनदहाड़े डकैती की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर फौरन अधिकारियों के साथ फोर्स पहुंच गया और घटना के बारे में गहराई से छानबीन की। डकैतों की तलाश में पूरे इलाके में नाकाबंदी कर रेंज स्कीम लागू की गई है सड़कों पर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
Source: International