सीतापुर
योगी सरकार के मंत्री जेके सिंह जैकी का मानना है कि नेताओं को पढ़ने-लिखने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने नेताओं के लिए नई परिभाषा गढ़ते हुए कहा कि नेता को विजनरी होना चाहिए। यूपी सरकार के कारागार राज्यमंत्री जेके सिंह जैकी यह सब कुछ सीतापुर जिले के महमूदाबाद में सेठ राम गुलाम इंटर कॉलेज में बच्चों को संबोधित करते हुए कह रहे थे।
योगी सरकार के मंत्री जेके सिंह जैकी का मानना है कि नेताओं को पढ़ने-लिखने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने नेताओं के लिए नई परिभाषा गढ़ते हुए कहा कि नेता को विजनरी होना चाहिए। यूपी सरकार के कारागार राज्यमंत्री जेके सिंह जैकी यह सब कुछ सीतापुर जिले के महमूदाबाद में सेठ राम गुलाम इंटर कॉलेज में बच्चों को संबोधित करते हुए कह रहे थे।
मंत्री ने कहा, ‘पढ़े लिखे लोग व्यापक तरीके से गलत तरीके का माहौल पैदा करते हैं। लीडर को पढ़ने-लिखने की कोई जरूरत नहीं। नेता कोई पढ़ा-लिखा हो, इसकी उसको आवश्यकता ही नहीं।’ जेके सिंह जैकी ने आगे कहा, ‘मैं मंत्री हूं, मेरे पास निजी सचिव होता है, स्टाफ होता है… जेल मुझे थोड़ी चलानी है, जेल के अधीक्षक बैठे हैं, उन्हें चलानी है।’
मंत्री ने आगे कहा, ‘नेता को तो विजनरी होना चाहिए। मुझे तो जेलों में यह कहना है कि खाना अच्छा होना चाहिए। जेल का प्रबंध कैसा हो? नेता का पढ़ना, उसके ज्ञान और उसकी डिग्री से कोई मतलब नहीं।’ मंत्री मंगलवार को स्कूल में यह बोल रहे थे। सोशल मीडिया पर उनका विडियो वायरल हो रहा है।
Source: International