अपनी सास को भी 'बेवकूफ' बना चुके हैं अक्षय कुमार, अब यह विडियो हो रहा वायरल

अपने को-स्टार्स पर अकसर प्रैंक करने के लिए पॉप्युलर अक्षय कुमार ने हाल ही में फटॉग्रफर्स के साथ भी ऐसा करने की कोशिश की, जिसका एक विडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है।

दरअसल अक्षय अपनी एक फिल्म के शूट से घर वापस लौट रहे थे। जब वह अपनी कार की तरफ बढ़ रहे थे तभी उन्हें लोगों ने घेर लिया और पपराजी भी वहां पहुंच गए। यह देख अक्षय को अचानक ही एक ट्रिक सूझी। पहले तो वह चुपचाप चलते रहे और फिर मौका देख अपनी कार की तरफ दौड़ लगा दी। लेकिन बीच मे ही वह रुक गए और हंसने लगे। अक्षय का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोनाक्षी से लेकर करीना तक, हर को-स्टार अक्षय के प्रैंक का शिकार
अक्षय अकसर अपने को-स्टार्स के साथ भी प्रैंक करते रहते हैं। ऐसा ही एक प्रैंक उन्होंने फिल्म ‘मिशल मंगल’ के दौरान सोनाक्षी सिन्हा के साथ किया था। अक्षय ने तब चोट लगने का नाटक किया था, जिससे सोनाक्षी भी घबरा गई थीं। कृति सेनन से लेकर विद्या बालन और करीना कपूर खान तक अक्षय के प्रैंक का शिकार हो चुकी हैं।

अपनी सास पर प्रैंक कर फंस गए थे अक्षय
लेकिन अक्षय ने सबसे बड़ा प्रैंक अपनी सास डिंपल कपाड़िया पर प्ले किया था। एक अवॉर्ड सेरिमनी के दौरान डिंपल कपाड़िया को अपने हाथों से अक्षय को ‘इंडियाज मोस्ट स्टाइलिश’ का अवॉर्ड देना था। अक्षय अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचे। लेकिन जैसे ही डिंपल ने उन्हें बैज लगाने की कोशिश की, तो अक्षय जोर से चिल्लाए और पूरी कपड़ों पर खून फैल गया। यह देख डिंपल बुरी तरह डर गईं। तभी पता चला कि वह दरअसल सॉस या कैचअप था जो अक्षय ने अपनी शर्ट पर लगाया था। इस पर डिंपल बहुत गुस्सा हुईं और स्टेज पर ही उन्हें फटकार लगाई थी। इसका विडियो उस वक्त खूब वायरल हुआ था।

फिल्मों की बात करें, तो अक्षय इस साल ‘सूर्यवंशी’ में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास ‘बच्चन पांडे’, ‘लक्ष्मी बम’, ‘बेल बॉटम’ और पृथ्वीराज चौहान की बायॉपिक में भी नजर आएंगे।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *