सुपर ओवर पर यूं छलका केन विलियमसन का दर्द

हैमिल्टनपिछले साल यह ही था जिसने न्यू जीलैंड के विश्व कप जीतने की राह में रोड़ा अड़ा दिया था और बुधवार को भी भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भी उसकी जीत की कहानी सुपर ओवर में पलट गई।

भारत ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए और न्यू जीलैंड भी निर्धारित ओवरों में भारत से एक विकेट ज्यादा खोते हुए समान स्कोर बना पाई वो भी तब जब कप्तान ने 95 रनों की पारी खेली।

आखिरी ओवर में नौ चाहिए थे और रॉस टेलर ने मोहम्मद शमी द्वारा फेंके गए ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगा न्यू जीलैंड को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था, लेकिन बाकी गेंदों पर कीवी बल्लेबाज रन नहीं कर पाए और मुकाबला टाई रहा। नतीजा सुपर ओवर में निकलना था, जहां रोहित शर्मा ने आखिरी गेंद पर छक्का मार कर मेजबान टीम को मायूस किया। मैच के बाद कप्तान केन विलियम्सन ने भी माना कि सुपर ओवर उनके लिए अच्छे नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें-

कप्तान ने कहा, ‘हमारे लिए सुपर ओवर अच्छे नहीं रहे हैं, इसलिए हमें तय समय में ही अच्छा करना होगा और अच्छे परिणाम लाने होंगे।’ कप्तान हालांकि इस बात से खुश हैं कि टीम ने इस मैच में बीते दो मैचों की तुलना में अच्छा किया। विलियम्सन ने कहा, ‘‘हमने वैसे सभी विभागों में अच्छा किया। हमने गेंद से अच्छी वापसी की। दोनों टीमों ने साइड की छोटी बाउंड्रीज का फायदा उठाया। इस तरह के प्रयास के बाद हारना बेहद निराशाजनक है, लेकिन यह छोटे अंतर का खेल है।’

कीवी टीम के कप्तान ने कहा कि भारत ने अहम तीन गेंद पर अपने अनुभव का इस्तेमाल कर जीत हासिल की है। उन्होंने कहा, ‘‘तीन गेंदों पर हमने देखा कि भारत अपने अनुभव के दम पर हमसे आगे रहा। हमें उनसे सीखना चाहिए।’

टाई मैचों में न्यू जीलैंड की टीम का रेकॉर्ड बहुत खराब है। टीम ने 8 मैच खेले हैं और उसे 7 में हार का सामना करना पड़ा है।

पहली बार बोल आउट में हारा
न्यू जीलैंड की टीम का पहला टी20 इंटरनैशनल टाई मैच 2006 में हुआ था। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला टी20 इंटरनैशनल टाई मैच था। वेस्ट इंडीज और न्यू जीलैंड का मैच 126 के स्कोर पर टाई रहा। ऑकलैंड में हुए इस मैच में कीवी टीम बोल आउट में 0-3 से हारी।

इंटरनैशनल क्रिकेट में सुपर ओवर में कीवी टीम का रेकॉर्ड

बनाम कब स्कोर सुपर ओवर स्कोर मैदान नतीजा
इंग्लैंड 2019 न्यू जीलैंड (241/8, 50 ओवर), इंग्लैंड (241 ऑल आउट) इंग्लैंड (15/1), न्यू जीलैंड (15/1) बाउंड्री के दम इंग्लैंड वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड हार
वेस्ट इंडीज 2008 न्यू जीलैंड (155/7), वेस्ट इंडीज (155/8) वेस्ट इंडीज (25/1), न्यू जीलैंड (15/2) ऑकलैंड हार
ऑस्ट्रेलिया 2008 न्यू जीलैंड (214/6), ऑस्ट्रेलिया (214/4) न्यू जीलैंड (9/0), ऑस्ट्रेलिया (6/1) क्राइस्टचर्च जीत
श्रीलंका 2012 न्यू जीलैंड (174/7), श्रीलंका (174/6) श्रीलंका (13/1), न्यू जीलैंड (7/1) पल्लेकल हार
वेस्ट इंडीज 2012 वेस्ट इंडीज 139 (19.3 ओवर), न्यू जीलैंड (139/7, 20 ओवर) वेस्ट इंडीज (19/0), न्यू जीलैंड (17/0) पल्लेकल हार
इंग्लैंड 2019 न्यू जीलैंड 146/5 (11 ओवर), इंग्लैंड 146/7 (11 ओवर) इंग्लैंड (147/0), न्यू जीलैंड (8/1) ऑकलैंड हार
भारत 2020 भारत (176/5), न्यू जीलैंड (179/6) न्यू जीलैंड (17/0), भारत (20/0) हैमिल्टन हार

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *