अलाया की फिल्म भले ही अभी रिलीज न हुई हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी काफी फैन फॉलोइंग है जो कि उनकी हर पोस्ट पर दीवानी हो जाती है।
उनकी लेटेस्ट पोस्ट भी कुछ ऐसी ही है। इस पोस्ट में वह कैमरा के लिए पोज दे रही हैं और कैप्शन दिया है, ‘चुनने के लिए जब कई सारी अच्छी फोटोज हों तो उनमें से एक अच्छी फोटो चुनने से बेहतर को प्रॉब्लम नहीं हो सकती।’
वहीं अलाया के ऑनस्क्रीन पिता उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि कैमरे को अलाया से प्यार है और वह इसके सामने काफी अच्छी दिखती हैं। वह नैचरल, शार्प और अच्छी ऐक्टर हैं। अगर फिल्म चलती है तो उसकी वजह वही होंगी। कहानी लड़की के बारे में है और वही फिल्म को आगे ले जाती हैं। अगर वह इतनी मैजिकल न होती हैं तो स्टोरी ही न होती।
Source: Entertainment