भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए, न्यू जीलैंड टीम भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन ही बना सकी। इसके बाद मैच के परिणाम के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया। सुपर ओवर में न्यू जीलैंड ने 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाए और भारतीय टीम ने 20 रन बनाए।
देखें,
सुपर ओवर में भारत को अंतिम 2 गेदों पर जीत के लिए 10 रन की दरकार थी। रोहित ने टिम साउदी की अंतिम दोनों गेंदों पर सिक्स लगाते हुए जीत दिला दी।
32 साल के रोहित शर्मा ने सुपर ओवर में लगातार 2 छक्के जड़े और टीम इंडिया को जीत दिलाई। इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। रोहित ने 40 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े। उन्होंने लोकेश राहुल (27) के साथ 89 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की।
20वीं टी20 इंटरनैशनल फिफ्टी
रोहित ने पारी के छठे ओवर की अंतिम गेंद पर सिक्स लगाकर अपने टी20 इंटरनैशनल करियर का 20वां अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 23 गेंदों पर ही फिफ्टी पूरी की। इसके लिए उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
Source: Sports