हेमिल्टन में खेले गए टी20 मैच में भारत ने न्यू जीलैंड को सुपर ओवर में हरा दिया। निर्धारित 20 ओवर तक दोनों टीमों ने 179 रन बनाए। मैच का नतीजा सुपर ओवर से हुआ। न्यू जीलैंड ने सुपर ओवर में पहले बैटिंग करते हुए 17 रन बनाए। भारतीय टीम को आखिरी दो गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी और ऐसे में रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाकर भारत को जीत दिला दी। मैच प्रजेंटेशन में रोहित ने बताया कि उस दौरान उनके दिमाग में क्या चल रहा था।
रोहित ने कहा कि मैंने कभी सुपर ओवर में बल्लेबाजी नहीं की है। मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि यहां कैसे बैटिंग की जाए। रोहित ने कहा, ‘मैं समझ नहीं पा रहा था कि क्या पहली गेंद से हमला किया जाए या फिर थोड़ा रुका जाए।’
देखें स्कोरकार्ड-
आखिरी दो छक्कों के बारे में क्या बोले रोहित
भारत को आखिरी दो गेंद पर जीतने के लिए 10 रन चाहिए थे। रोहित ने लगातार दो छक्के लगाकर भारत को जीत दिला दी। भारतीय उपकप्तान से जब इनके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं बस स्थिर रहना चाहता था। मेरी कोशिश थी कि इन दो गेंदों पर अपना सर्वश्रेष्ठ खेलूं।’
रोहित ने बनाए 65 रन
भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 5 विकेट पर 179 रन बनाए। भारत की ओर से रोहित ने 65 रनों की पारी खेली। 40 गेंदों की पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने कहा कि हमने बल्लेबाजी अच्छी की लेकिन मुझे अपना विकेट खोने की निराशा है। रोहित ने अपनी पारी के बारे में कहा, ‘मुझे अपना विकेट खोने पर दुख है। पहले दो मैचों में मैंने रन नहीं बनाए थे। आज मैं अच्छा खेलना चाहता था।’
भारत ने जीती सीरीज
रोहित ने कहा कि उन्हें पता था कि आज मैच जीतकर हम सीरीज जीत जाएंगे। महत्वपूर्ण मुकाबलों में बड़े खिलाड़ियों को जिम्मेदारी उठानी होती है।
Source: Sports