सैफ अली खान ने बताया, करीना कपूर को पाकर क्यों मानते हैं खुद को खुशकिस्मत

और करीना कपूर बॉलिवुड के पर्फेक्ट कपल माने जाते हैं जो कि काम और पर्सनल लाइफ को अच्छी तरह बैलेंस करते हैं। दोनों कई फिल्मों के ऑफर्स और ब्रैंड कमिटमेंट्स में बिजी रहते हैं फिर भी हेक्टिक प्रफेशनल लाइफ के बावजूद दोनों इस बात का ध्यान रखते हैं कि बेटा तैमूर साथ रहे। दोनों समय-समय पर मिनी वकेशंस पर भी जाते रहते हैं। इस साल की शुरुआत दोनों ने स्विट्जरलैंड में की थी।

एक रीसेंट इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया कि उन्हें अपनी पत्नी और बच्चे के साथ स्विटजरलैंड जाना क्यों पसंद है। उन्होंने बताया कि वह बहुत लकी हैं कि करीना उनके जीवन में हैं वह दोस्ती और रिश्तों को काम से अलग रखती है। चाहे खाना बनाना हो, घर पर दोस्तों के साथ मस्ती करनी हो, किसी भी देश में कॉटेज रेंट करनी हो या साथ में कोई भी छोटी-छोटी चीजें, साथ में बिताया गया क्वॉलिटी टाइम काफी मायने रखता है।

सैफ ने बताया कि उन दोनों में कुछ समानताएं और कुछ डिफरेंसेज हैं लेकिन यह चीज दोनों में कॉमन है। उन्होंने बताया कि वे दोनों काम करना पसंद करते हैं लेकिन यह ऑब्सेशन नहीं है।

बता दें कि सैफ अली खान अपनी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ के प्रमोशन में बिज हैं, जिसमें वह तबू और पूजा बेदी की बेटी अलाया के साथ दिखाई देंगे। वहीं करीना कपूर की फिल्म ‘गुड न्यूज’ रिलीज हो चुकी है और इसने 200 करोड़ क्लब में एंट्री भी कर ली है।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *