करण ने किया कन्‍फर्म: जिस फिल्‍म की कहानी पर 5 साल से हो रहा काम, उसमें कैमियो करेंगे SRK

बीते कई दिनों से ऐसी चर्चा थी कि डायरेक्‍टर अयान मुखर्जी की अपकमिंग फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ में शाहरुख खान का कै‍मियो हो सकता है। अब खबर की पुष्टि करण जौहर ने की है। बता दें, फिल्‍म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्‍चन, नागार्जुन, मौनी रॉय जैसे ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में हैं।

करण ने इस बारे में हाल ही में एक इंटरव्‍यू में कहा, ‘मैं उनके रोल का खुलासा नहीं करना चाहता हूं लेकिन अयान, रणबीर, आलिया और मैं हमेशा उनके आभारी रहेंगे कि वह फिल्‍म के लिए अपने विजन और इनपुट्स के साथ आगे आए।’

शाहरुख की एनर्जी बेमिसाल
करण ने आगे कहा, ‘शाहरुख खान जो एनर्जी अपने साथ लेकर सेट पर आते हैं, वह बेमिसाल है।’ बता दें, ‘ब्रह्मास्‍त्र’ तीन पार्ट्स में बन रही है और करण ने बताया कि अयान पार्ट 2 और पार्ट 3 पर काम शुरू कर चुके हैं।

5 वर्षों से हर दिन काम कर रहे अयान
करण के मुताबिक, ‘अयान को बाकी दो पार्ट्स का स्‍ट्रक्‍चर भी मिल गया है और राइटिंग मटीरियल पर काम चल रहा है। वह बीते 5 वर्षों से हर दिन इस पर काम कर रहे हैं। यह पूरी तरह से उनका ब्रेनचाइल्‍ड है और उन्‍हें कास्‍ट से पूरा सपॉर्ट मिल रहा है। मैं 5 वर्षों से उन्‍हें स्‍ट्रगल करते हुए देख रहा हूं और वह कुछ ऐसा क्रिएट कर रहे हैं जो अब तक इंडियन सिनेमा ने नहीं देखा है।’

क्रिसमस 2019 पर रिलीज होनी थी फिल्‍म
बता दें, पहले इस फिल्‍म को क्रिसमस 2019 के मौके पर रिलीज होना था लेकिन मेकर्स ने इसे 2020 की गर्मियों के लिए पोस्‍टपोन कर दिया। टीम का कहना था कि फिल्‍म के वीएफएक्‍स पर काम की और जरूरत है।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *