करण ने इस बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं उनके रोल का खुलासा नहीं करना चाहता हूं लेकिन अयान, रणबीर, आलिया और मैं हमेशा उनके आभारी रहेंगे कि वह फिल्म के लिए अपने विजन और इनपुट्स के साथ आगे आए।’
शाहरुख की एनर्जी बेमिसाल
करण ने आगे कहा, ‘शाहरुख खान जो एनर्जी अपने साथ लेकर सेट पर आते हैं, वह बेमिसाल है।’ बता दें, ‘ब्रह्मास्त्र’ तीन पार्ट्स में बन रही है और करण ने बताया कि अयान पार्ट 2 और पार्ट 3 पर काम शुरू कर चुके हैं।
5 वर्षों से हर दिन काम कर रहे अयान
करण के मुताबिक, ‘अयान को बाकी दो पार्ट्स का स्ट्रक्चर भी मिल गया है और राइटिंग मटीरियल पर काम चल रहा है। वह बीते 5 वर्षों से हर दिन इस पर काम कर रहे हैं। यह पूरी तरह से उनका ब्रेनचाइल्ड है और उन्हें कास्ट से पूरा सपॉर्ट मिल रहा है। मैं 5 वर्षों से उन्हें स्ट्रगल करते हुए देख रहा हूं और वह कुछ ऐसा क्रिएट कर रहे हैं जो अब तक इंडियन सिनेमा ने नहीं देखा है।’
क्रिसमस 2019 पर रिलीज होनी थी फिल्म
बता दें, पहले इस फिल्म को क्रिसमस 2019 के मौके पर रिलीज होना था लेकिन मेकर्स ने इसे 2020 की गर्मियों के लिए पोस्टपोन कर दिया। टीम का कहना था कि फिल्म के वीएफएक्स पर काम की और जरूरत है।
Source: Entertainment