भारत बंद : मध्यप्रदेश में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर बंद शांतिपूर्ण रहा

भोपाल, 29 जनवरी (भाषा) संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ कुछ संगठनों द्वारा बुधवार को आहूत भारत बंद के तहत मध्यप्रदेश में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर बंद शांतिपूर्ण रहा। इस बंद का कुछ मुस्लिम बहुल इलाकों को छोड़कर प्रदेश में कोई असर नहीं पड़ा। स्कूल, कॉलेज एवं अधिकांश बाजार आम दिनों की तरह खुले रहे और सार्वजनिक परिवहन चालू रहा, जिससे जन-जीवन सामान्य बना रहा। पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) मनोज शर्मा ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘आज का बंद समूचे मध्यप्रदेश में सामान्यत: कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।’’ उन्होंने कहा कि कोई छुटपुट घटना कहीं थोड़ा भी हुआ तो उसे तुरंत काबू कर दिया गया। शर्मा ने बताया, ‘‘अभी तक (साढ़े पांच बजे शाम तक) प्रदेश के सभी 52 जिलों में स्थिति सामान्य है।’’ जब उनसे यह पूछा गया कि बंद करने के मामले में क्या किसी को गिरफ्तार भी किया गया है तो उन्होंने कहा, ‘‘पूरे मध्यप्रदेश में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।’’ एक अन्य सवाल के जवाब में शर्मा ने बताया कि दुकाने बंद करवाने के बारे में बहुत विस्तृत जानकारी तो उपलब्ध नहीं हो पायी है लेकिन जहां हुआ भी होगा तो कहीं विरोधाभासी स्थिति नहीं बनी है, और दुकान बंद करवाने का अभी तक कोई फीडबैक नहीं है। कई संगठनों ने हाल ही में पारित सीएए और प्रस्तावित एनआरसी के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया था। पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं और दुकानें और शैक्षणिक संस्थान खुले रहे। उन्होंने कहा कि भारत बंद के मद्देनजर प्रदेश के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी। बंद के दौरान भोपाल में मुस्लिम बहुल इलाकों में दुकानें बंद नजर आई, जबकि अन्य इलाकों में दुकानें आम दिनों की तरह खुली रहीं। शहर के मुस्लिम बहुल इलाके इकबाल मैदान में लोगों ने धरना-प्रदर्शन भी किया। वहीं, इंदौर से मिली रिपोर्ट के अनुसार भारत बंद का असर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के कुछ ही इलाकों में नजर आया। जबलपुर शहर में इस बंद का मिला-जुला असर रहा। मुस्लिम बहुल इलाकों – रद्दी चौक, गोहलपुर, चार खंबा एवं मदर टेकरी में दुकानें बंद रहीं जबकि शहर के बाकी इलाकों में इसका कोई असर नहीं हुआ। इस बीच, रायसेन जिले की पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बताया कि भारत बंद के दौरान जिले में समुदाय विशेष के लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी । इस दौरान करीब 25 प्रतिशत बहुसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी भी अपना कारोबार बंद रखा और आंदोलनकारियों का समर्थन किया गया । वहीं, ग्वालियर समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में इस बंद का कोई असर नहीं हुआ।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *