नई दिल्लीशीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी के बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व डबल्स प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने उनका नाम लिए बिना तंज कसा। गुट्टा ने सोशल मीडिया पर इसे ‘बेवजह’ पार्टी से जुड़ना करार दिया। लंदन ओलिंपिक मेडलिस्ट साइना के बुधवार को बीजेपी में शामिल होने के बाद गुट्टा ने ट्वीट किया, ‘पहली बार सुना है। बेवजह खेलना शुरू किया और अब बेवजह पार्टी ज्वाइन किया।’
दुनिया की पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी साइना ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए अपनी कड़ी मेहनत से उन्हें प्रेरित किया है।
साइना ने 24 इंटरनैशनल खिताब जीते हैं। उन्होंने 2012 के लंदन ओलिंपिक में महिला सिंगल्स का ब्रॉन्ज मेडल जीता था और ऐसा करने वाली देश की पहली महिला शटलर बनी थीं।
Source: Sports