हापुड़, 30 जनवरी (भाषा) उत्तरप्रदेश में पुलिस दल ने पिलखुवा के दहपा रोड पर मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था । मुठभेड़ में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस क्षेत्रधिकारी पीपी सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि पकड़े गए बदमाश का नाम नौशाद है। वह सिखेड़ा गांव का निवासी है। बीती रात पुलिस को कोतवाली क्षेत्र में दहपा रोड पर बदमाशों के आने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान और एसओजी प्रथम प्रभारी नीरज कुमार को टीम के साथ बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया गया। टीम दहपा रोड पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर एक युवक आता दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर बदमाश ने बाइक की रफ्तार बढ़ाकर फरार होने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस द्वारा जवाबी गोलीबारी में बदमाश के पैर में गोली लगी। गोली लगते ही बदमाश बाइक सहित जमीन पर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
Source: International