के गाजीपुर जिले में 26 जनवरी को भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के घटारो गांव में हनुमान मंदिर के पास एक शव मिला था, जिसकी पहचान से (एसपी) के विधायक सुभाष पासी के भतीजे लालबाबू पासी के रूप में की गई थी। एसपी विधायक के भतीजे की हुई हत्या का गाजीपुर पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। इस हत्याकांड में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने एसपी विधायक के भाई की भी इसमें संलप्तिता बताई है।
एसपी गाजीपुर डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 25/26 जनवरी की रात भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के घटारो गांव से एक शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान सैदपुर के स्थानीय विधायक सुभाष पासी के भतीजे लालबाबू पासी के रूप में की गई थी। लालबाबू 25 जनवरी से अपने गांव नंदगंज थाना क्षेत्र के दिहिया से लापता था।
इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि 25 जनवरी को अभियुक्त शैलेंद्र यादव ने लालबाबू पासी को फोन करके बुलाया था। स्विफ्ट कार से यह लालबाबू को लेकर गए थे और भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक मंदिर के पास पत्थर से सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में तीन अभियुक्तों (शैलेंद्र यादव जो कि करंडा थाना क्षेत्र के रामपुर मांझा का रहने वाला है), अरविंद यादव और सदानंद गौड़ (सैदपुर थाना क्षेत्र के औड़िहार खुर्द का निवासी) को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि इन लोगों का पैसे के लेन-देन को लेकर कुछ विवाद था। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मोती पासी, जो कि विधायक सुभाष पासी के भाई हैं और मुकदमे में वादी भी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया, ‘हमको मोती पासी ने लालबाबू पासी की हत्या करने करने के लिए कहा था और इनके कहने पर ही हमने की हत्या की थी।’ एसपी ने बताया कि पुलिस इस ऐंगल से भी मामले की जांच कर रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें शामिल दो अन्य अभियुक्तों की भी तलाश की जा रही है।
Source: International