करियर पर फोकस करना चाहते हैं कार्तिक
मुंबई मिरर के मुताबिक, सारा और कार्तिक गेम ऑफ ट्रुथ खेल रहे थे जिसके दौरान कार्तिक ने कहा कि वह अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि वह करियर पर फोकस करना चाहते हैं। इस पर सारा ने पूछा, ‘आप रिलेशनशिप के लिए तैयार हैं लेकिन शादी के लिए नहीं?’
एक्स गर्लफ्रेंड से दोस्ती पर कार्तिक का जवाब
मजेदार बात ये थी कि कार्तिक ने यह भी कहा कि वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ दोस्ती रखने में कम्फर्टेबल नहीं है। वहीं सारा ने इसका बिल्कुल उल्टा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने एक्स के साथ दोस्ती रखने में कोई दिक्कत नहीं।
‘लव आज कल’ का फैंस को इंतजार
फैंस सारा और कार्तिक को एक साथ देखना चाहते हैं लेकिन लगता है कि ऐसा सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर पॉसिबल होगा। दोनों की फिल्म ‘लव आज कल’ 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। इसके डायरेक्टर इम्तियाज अली हैं।
Source: Entertainment