‘मंदिर’ बने सिनेमाहॉल, फूल-पैसों की होती थी बारिश
यह वह फिल्म थी, जिसने सिनेमाघरों को मंदिरों में तब्दील कर दिया था और लोग हॉल में घुसने से पहले बाहर ही चप्पलें निकाल देते थे। हम बात कर रहें फिल्म ‘जय संतोषी मां की। साल 1975 में आई इस फिल्म ने ऐसा करिश्मा दिखाया, जो आज तक कोई भी फिल्म नहीं दिखा पाई है। इस फिल्म को देखते वक्त लोग स्क्रीन पर फूलों और पैसों की बरसात करने लगते थे।
इस फिल्म ने रातोंरात बना दिया था स्टार
‘जय संतोषी मां’ में ऐक्ट्रेस अनीता गुहा ने मां संतोषी का किरदार निभाया था। जब भी वह स्क्रीन पर प्रकट होतीं लोग उनके आगे हाथ जोड़कर सिर झुका लेते। इस फिल्म में कनन कौशल ने सत्यवती और ऐक्टर आशीष मोहन ने बिरजू का किरदार निभाया था। फिल्म का बजट बहुत ही कम था और उस वक्त किसी को भी अंदाजा नहीं था कि यह फिल्म कभी इतिहास रचेगी। रिलीज होते ही फिल्म न सिर्फ ब्लॉकबस्टर रही, बल्कि इसके स्टार्स-कनन कौशल, आशीष कुमार और अनीता गुहा रातोंरात स्टार बन गए।
अब तक नहीं टूटा इस फिल्म की कमाई का रेकॉर्ड!
‘जय संतोषी मां’ का बॉक्स ऑफिस रेकॉर्ड तक आज तक कोई भी बॉलिवुड फिल्म नहीं तोड़ पाई है। यह 1975 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही। इस फिल्म ने उस वक्त के सभी बॉक्स ऑफिस रेकॉर्ड तोड़ दिए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जय संतोषी मां’ महज 5 लाख रुपये में बनी थी लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 गुना अधिक यानी करीब 5 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म की सफलता ने सभी को हैरान कर दिया था। बहुत कम बजट था, सेट भी कुछ खास नहीं थे और स्पेशल इफेक्ट्स भी खास प्रभावी नहीं थे। फिल्म में ज्यादातर फीमेल कलाकार ही थे। लेकिन रिलीज होने पर इस फिल्म को ऐसी ‘वर्ड ऑफ माउथ’ पब्लिसिटी मिली कि सिनेमाहॉल तक हाउसफुल चलने लगे।
मार-धाड़ और ऐक्शन फिल्मों के बीच बनाई जगह
70 के दशक में हिंदी सिनेमा में ऐक्शन और मार-धाड़ वाली फिल्मों का दौर था। यही वह वक्त था जब अमिताभ बच्चन ‘एंग्री यंगमैन’ बनकर उभरे थे…उस दौर में ‘जय संतोषी मां’ ने ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों और बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के दिल में जगह बनाई। उस जमाने के लोगों को आज भी इस फिल्म की बनी देवी संतोषी, सत्यवती और बिरजू याद हैं।
सचमुच की देवी मान लोग मांगते थे आशीर्वाद, लगाते थे भोग
संतोषी मां का किरदार निभाने वालीं अनीता गुहा आमतौर पर पौराणिक किरदार निभाने के लिए ही जानी जाती थीं। माना जाता है कि ‘जय संतोषी मां’ फिल्म के शूट के दौरान अनीता गुहा व्रत भी रखती थीं। फिल्म देखने जो भी आता वह उन्हें भोग लगाने के लिए खाना और प्रसाद लाता। एक इंटरव्यू में अनीता ने कहा भी था कि लोग उनसे आशीर्वाद लेने भी आने लगे थे। वे उन्हें सचमुच की देवी मानने लगे थे।
अब कहां हैं ‘संतोषी मां’, ‘बिरजू’ और ‘सत्यवती’?
संतोषी मां का रोल प्ले कर चर्चित हुईं अनीता गुहा साल 1989 तक फिल्मों में ऐक्टिव रहीं और फिर 2007 में उनका निधन हो गया। संतोषी मां के किरदार के अलावा अनीता ने सीता का भी यादगार किरदार निभाया था। वहीं सत्यवती का रोल प्ले करने वालीं ऐक्ट्रेस कनन कौशल के बाद फिल्मों की लाइन लग गई और उन्होंने हिंदी के अलावा गुजराती व मराठी फिल्मों में काम किया है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, कनन कौशल 1992 तक फिल्मों में ऐक्टिव रहीं और अब शोबिज से दूर जिंदगी बिता रही हैं।
बिरजू का यादगार रोल निभाने वाले ऐक्टर आशीष कुमार अब इस दुनिया में नहीं हैं। साल 2013 में उनका निधन हो गया। 60 और 70 का दशक आशीष कुमार के लिए एक स्वर्णिम काल रहा। उस दौरान उन्होंने ‘जय संतोषी मां’ के बाद कई ब्लॉकबस्टर और यादगार फिल्में दीं।
साउथ से लेकर बॉलिवुड, संतोषी मां पर बनीं ये फिल्में
‘जय संतोषी मां’ भारतीय सिनेमा का फेवरिट सब्जेक्ट रहा है। साउथ से लेकर बॉलिवुड में मां संतोषी पर कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं। इनमें ‘महिमा संतोषी माता की’, 2015 में आई ‘जय संतोषी मां’ और ‘जय जय संतोषी मां’ जैसी फिल्में शामिल हैं। अब टीवी पर ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ शो शुरू हुआ है, जिसमें ऐक्ट्रेस ग्रेसी सिंह मां संतोषी के किरदार में नजर आ रही हैं।
Source: Entertainment