यह भी पढ़ें:
तापसी पन्नू की मुख्य भूमका वाली ‘थप्पड़’ के फर्स्ट लुक पोस्टर को देखने पर ऐसा लगता है जैसे तापसी के फेस पर किसी ने जोरदार तमाचा जड़ा है। पोस्टर में उनके फेस पर शॉक और दर्द के मिले-जुले एक्सप्रेशंस दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, ‘क्या ये बस इतनी सी बात है? क्या प्यार में ये भी जायज है? ये थप्पड़ की पहली झलक है।’
बता दें कि 31 जनवरी को इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी क इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा कि अनुभव की इस फिल्म का कॉन्टेंट बेहतरीन होगा। फिल्म में तापसी के अलावा रत्ना पाठक शाह, मानव कॉल, दिया मिर्जा, तनवी आजमी और राम कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा तापसी ‘शाबाश मिथु’ में भी दिखाई देंगी जिसमें वह इंडियन विमिंस क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के किरदार में दिखाई देंगी।
Source: Entertainment