CAA Protest: जामिया में चली गोली, एक युवक घायल

नई
राजधानी दिल्ली में के विरोध में चल रहे में बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को इलाके में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक शख्स ने गोली चला दी। जानकारी के मुताबिक, गोली चलाने वाले व्यक्ति ने कहा कि मैं तुम्हे आजादी दिलाता हूं। गोली चलाने वाला बाहर से आया था। गोली चलाने वाले व्यक्ति ने पिस्टल लहराते हुए कहा, ‘दिल्ली पुलिस जिंदाबाद, जामिया मिलिया मुर्दाबाद।’ टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक गोली चलाने वाले शख्स की पहचान गोपाल के रूप में हुई है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

शादाब नाम के छात्र के बाएं हाथ में लगी गोली
शख्स की गोली से मार्च में शामिल जामिया का एक छात्र घायल हो गया है। घायल छात्र को गोली लगने के बाद होली फैमिली हॉस्पिटल ले जाया गया था और अब उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायल हुए छात्र का नाम शादाब है। बता दें कि गुरुवार को जामिया से राजघाट तक सीएए के विरोध में मार्च निकाला जा रहा था। प्रशासन ने मार्च की अनुमति नहीं दी थी। गोली चलने की घटना के बाद भी जामिया के छात्र मार्च निकाल रहे हैं। इस बीच मार्च में पुलिस की भारी तैनाती की गई है।

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। शख्स के पास से पिस्टल बरामद कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं और युवक से पूछताछ की जा रही है। गोली चलाने वाला शख्स कैमरे में कैद हो गया है। विडियो में शख्स को पिस्टल निकालते और गोली चलाते देखा जा सकता है।

पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा है घायल छात्र
जामिया में इकनॉमिक्स की एक स्टूडेंट अम्ना आसिफ ने पीटीआई को बताया, ‘हम लोगो होली फैमिली हॉस्पिटल की तरफ बढ़ रहे थे जहां पुलिस ने बैरिकेड खड़ा कर दिया है। अचानक एक शख्स हथियार लेकर सामने आया और फायरिंग कर दी। एक गोली मेरे दोस्त के हाथ पर लगी।’ छात्रा ने बताया कि उसका दोस्त शादाब फारूक मास कम्यूनिकेशन का छात्र है और उसके बाएं हाथ पर गोली लगी है जिसके बाद उसे एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया है। साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि घायल छात्र खतरे से बाहर है।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *