उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के इलाके की गणेशपुर चौकी में तैनात दीवान मूलचंद की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई। इलाज में ऐसी मुफलिसी छाई की दीवान के परिवार के पास तेरहवीं तक के पैसे नही रह गए। इन विपरीत परिस्थितियों में बस्ती जिले के पुलिसकर्मियों ने तेरहवीं के लिए करीब 2 लाख रुपये इकट्ठा कर परिवारवालों को सौंपे।
एसपी हेमराज मीणा ने बुधवार को दिवंगत की पत्नी को सहयोग से जुटाए गए 2.11 लाख रुपये तेरहवीं के लिए देकर परिवार को आर्थिक संकट से उबारने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों के इस कदम की तारीफ हर तरफ हो रही है। वाल्टरगंज एसएचओ विकास यादव ने बताया कि 51 साल के दीवान मूलचंद प्रसाद को लिवर से जुड़ी बीमारी थी। पिछले एक साल से उनका इलाज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में चल रहा था।
इलाज के दौरान 20 जनवरी को उनकी मौत हो गई। गुरुवार को मूलचंद की तेरहवीं है लेकिन परिवार के पास इसके लिए पैसे नही थे। परिवार के पास जो भी बचत थी वह इलाज में खर्च हो गई थी। जब इस बात का पता चला तो साथी पुलिसकर्मियों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया और 2.11 लाख की रकम जुटा ली गई। एसएचओ ने बताया कि मूलचंद अपने पीछे तीन बच्चे और पत्नी छोड़ गए है। उनके दोनों बेटे बेरोजगार हैं और बेटी की शादी भी नही हो पाई है।
Source: International