मध्यप्रदेश सरकार ने राम पथ वन गमन के निर्माण के लिये ट्रस्ट बनाने का लिया निर्णय

भोपाल, 30 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने नरम हिन्दुत्व की लाइन पर आगे बढ़ते हुए प्रदेश में राम पथ वन गमन निर्माण के लिये एक ट्रस्ट बनाने का निर्णय लिया है। प्राचीन हिन्दू मान्यता के अनुसार भगवान राम ने अपने 14 वर्ष के वनवास के दौरान मध्यप्रदेश के वनों के जिस मार्ग से गमन किया था। इस राम पथ वन गमन को प्रदेश सरकार विकसित करने की योजना बना रही है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान इस मुद्दे को अपने घोषणा पत्र में भी शामिल किया था। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को यहां राम पथ वन गमन निर्माण की समीक्षा बैठक में इस मकसद से एक ट्रस्ट बनाने और पथ निर्माण का दायित्व सड़क विकास निगम को सौंपने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में 30 किलोमीटर अमरकंटक और 30 किलोमीटर चित्रकूट क्षेत्र से पथ का सर्वे कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि पथ के दोनों और पौधारोपण सहित जो भी सुविधाएँ और सौंदर्यीकरण के कार्य हैं, उसकी भी योजना समय-सीमा में बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पथ के निर्माण के लिए इस वर्ष बजट में 22 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है तथा अगले वर्ष भी राशि का पर्याप्त प्रावधान किया जाएगा। कमलनाथ ने कहा कि ट्रस्ट में साधु-संतों के साथ जन-प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए तथा इसके निर्माण के लिए भगवान राम के प्रति आस्था रखने वालों से आर्थिक सहयोग भी प्राप्त किया जाए। मुख्यमंत्री ने इस पथ की चौड़ाई कम से कम आठ फिट तथा इसकी गुणवत्ता का ध्यान रखने की भी बात कही। बैठक में यह भी तय किया गया कि चित्रकूट स्थित मंदिरों को मध्यप्रदेश विनिर्दिष्ट मंदिर कानून के अंतर्गत लाया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अधिकारियों का दल श्रीलंका जाकर वहाँ की सरकार से सीता मंदिर निर्माण संबंधी प्रक्रिया के बारे में चर्चा करें तथा सभी मुद्दों पर चर्चा कर मंदिर निर्माण संबंधी कार्य योजना बनाऐं।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *