एमपी: नहीं रहे BJP विधायक मनोहर ऊंटवाल, शिवराज बोले- मैंने अपना दोस्त खोया

भोपाल
मध्य प्रदेश के मालवा आगर जिले से विधायक मनोहर ऊंटवाल का गुरुवार की सुबह निधन हो गया। बीजेपी विधायक ऊंटवाल (53) का गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। ऊंटवाल के निधन पर कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विधायक ऊंटवाल ने गुरुवार सुबह मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली।

ब्रेन हेमरेज के कारण वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी के प्रदेश महामंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, आगर से विधायक और अत्यंत लोकप्रिय नेता, जो सहज, सरल और समर्पित व्यक्तित्व के धनी थे, मनोहर ऊंटवालजी अब इस दुनिया में नहीं रहे।’

चौहान ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘आज ही सवेरे मनोहर ऊंटवाल ने मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके असमय निधन से मध्य प्रदेश की जनता ने अपने प्रिय सेवक को खोया है। उनका पूरा जीवन प्रदेश एवं देशवासियों की सेवा में समर्पित रहा। उनका निधन पूरे मध्य प्रदेश की क्षति है।’

ऊंटवाल से अपने रिश्तों का जिक्र करते हुए चौहान ने कहा, ‘मनोहर ऊंटवाल मेरे व्यक्तिगत मित्र थे, भाई थे, निकट सहयोगी थे। बीजेपी ने अपने प्रिय कार्यकर्ता को खोया है और मैंने अपने व्यक्तिगत मित्र को। भगवान उनके परिवार को यह असह्य वेदना सहने की शक्ति दे। बड़े गौर से सुन रहा था जमाना, तुम ही सो गए दास्तां कहते-कहते।’

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *