एकता ने ट्विटर पर इसका अनाउंसमेंट किया और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘आप दोनों पहली चीज जय माता दी कहेंगे। भूषण कुमार के साथ एंटरटेनमेंट वाले हिस्से का इंतजार है। 2014 में आई ब्लॉकबस्टर एक विलन के साथ शुरुआत हुई। दूसरा इंस्टॉलमेंट 8 जनवरी 2021 को रिलीज होगा। यह वास्तव में एक नई शुरुआत का प्रतीक है।’
जॉन और आदित्य होंगे विलन
हालांकि, ‘एक विलन’ के सीक्वल में सिद्धार्थ होंगे या नहीं, इस बात को लेकर अब तक कोई घोषणा नहीं हुई है। यह कन्फर्म है कि जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर दोनों फिल्म में विलन होंगे। फिल्म की ऐक्ट्रेस की भी तलाश जारी है।
दोनों को पसंद आई कहानीपिछले महीने डायरेक्टर मोहित सूरी ने बताया था कि उन्होंने जॉन और आदित्य को कहानी सुनाई। दोनों को अपने-अपने रोल्स काफी पसंद आए। फिल्म में दो ऐक्ट्रेसेस होंगी और उनके किरदार काफी अहम होंगे।
‘आशिकी 2’ और ‘मलंग’ में साथ किया कामयह तीसरा मौका होगा जब मोहित सूरी और आदित्य रॉय कपूर किसी फिल्म के लिए साथ आएंगे। इससे पहले दोनों ‘आशिकी 2’ और ‘मलंग’ में साथ काम कर चुके हैं। वहीं, मोहित पहली बार जॉन के साथ फिल्म करने जा रहे हैं।
Source: Entertainment