यूपीटीईटी की फाइनल आंसर-की जारी, 7 फरवरी को जारी होगा रिजल्ट

प्रयागराज
यूपीटीईटी () की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है, जबकि इसका रिजल्ट 7 फरवरी को जारी होगा। उम्मीदवार नियामक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूपीटीईटी की फाइनल आंसर-की देख सकते हैं।

सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद यह आंसर-की जारी की गई है। आपत्तियों के बाद नियामक ने प्राइमरी लेवल की के दो प्रश्नों के दो विकल्प सही माने हैं, जबकि अपर प्राइमरी लेवल की टीईटी के एक प्रश्न को डिलीट कर दिया गया है। इस बार उत्तर प्रदेश के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा 8 जनवरी को आयोजित हुई।

टीईटी में पंजीकृत कुल 16,56,338 अभ्यर्थियों में से 15,15,065 (91.47 प्रतिशत) ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के 64 प्रश्नों पर 1034 आपत्तियां नियामक को मिली थीं, जिनके निस्तारण के बाद यह आंसर की जारी की गई है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *