उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला एक एमबीबीएस का छात्र के डर से चीन की राजधानी पेइचिंग से वापस लौट आया। श्रीलंका के रास्ते चीन से लौटे छात्र का रास्ते में कई जगहों पर स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। इसके अलावा जब वह सहारनपुर पहुंचा तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी फिर से जांच की। जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, फिर भी एहतियातन छात्र को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है।
छात्र के घर के ही एक कमरे को आइसोलेशन वॉर्ड बनाकर उसे उसमें रहने को कहा गया है। वहीं, उसे किसी से भी न मिलने का निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग ने दिया है। जानकारी के मुताबिक, जिले के सरसावा थाना इलाके के रहने वाला नवदीप चौधरी पेइचिंग में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। इस दौरान चीन में करॉना वायरस के प्रकोप के कारण नवदीप के पिता ने उसे वापस सहारनपुर बुला लिया। नवदीप ने 16 फरवरी तक की छुट्टी लेकर श्रीलंका के रास्ते दिल्ली पहुंचा। वहां भी उसका मेडिकल टेस्ट किया गया।
सीएमओ ने भेजी डॉक्टरों की टीम
नवदीप के दिल्ली से सहारनपुर पहुंचने की खबर लगते ही सीएमओ डॉ. बीएस सोढी ने तुरंत डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम को उसकी जांच के लिए रवाना कर दिया। नवदीप का परीक्षण किया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। उसे उसके ही घर के एक मकान में आईसोलेशन वॉर्ड बनाकर रखा गया है और किसी से मिलने की मनाही कर दी गई है। नवदीप के कॉलेज से भी उसे संदेश भेजा गया है कि वह अपने कमरे के अंदर ही रहे।
Source: International