NZ का सुपर ओवर में खराब रेकॉर्ड बरकरार, 7 बार मिली हार

वेलिंग्टनन्यू जीलैंड की टीम ने अब तक सीमित ओवरों की क्रिकेट में आठ सुपर ओवर खेले हैं जिनमें से सात में उसे हार मिली और इनमें भारत के हाथों चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय में मैच में मिली हार भी शामिल है। न्यू जीलैंड ने टी20 में सात सुपर ओवर खेले हैं जिनमें से छह में उसे हार का सामना करना पड़ा।

वर्ल्ड कप फाइनल में भी हारा NZवनडे में इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल में सुपर ओवर ने उसका साथ नहीं दिया था। तब सुपर ओवर टाई छूटने के बाद बाउंड्री की गिनती में उसे उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था।

पढ़ें,

2010 में मिली थी जीतन्यू जीलैंड में सुपर ओवर में अपनी आखिरी जीत 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च में दर्ज की थी। इससे पहले ऑकलैंड में 2008 में उसे वेस्ट इंडीज से हार का सामना करना पड़ा था। न्यू जीलैंड ने 2012 में श्रीलंका के खिलाफ और वेस्ट इंडीज के खिलाफ सुपर ओवर गंवाए थे। ये दोनों मैच पल्लेकल में खेले गए थे।

इसके बाद पिछले साल उसने वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल गंवाया जबकि इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड में टी20 मैच में सुपर ओवर में फिर से उसका भाग्य नहीं चला था। भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज का हैमिल्टन और अब वेलिंग्टन में खेले गए मैच भी सुपर ओवर तक खिंचे जिसमें न्यू जीलैंड को पराजय मिली।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *