फिर सुपर ओवर, फिर साउदी… और फिर हारा NZ

वेलिंग्टन
सुपर ओवर में न्यू जीलैंड और टिम साउदी का खराब प्रदर्शन जारी रहा। बुधवार को भारत के हाथों सुपर ओवर में मिली हार के बाद शुक्रवार को फिर वही नतीजा दोहराया गया। न्यू जीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए सात रन चाहिए थे लेकिन टीम सिर्फ छह रन ही बना पाई और उसने चार विकेट भी गंवा दिए। सीरीज में लगातार चौथी बार टॉस जीतने वाली न्यू जीलैडं ने वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। मनीष पांडे की हाफ सेंचुरी की मदद से टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 165 रन बनाए।

आखिरी ओवर तक न्यू जीलैंड मजबूत दिख रही थी लेकिन शार्दुल ठाकुर के दम ने कीवी टीम के मुंह से जीत छीन ली। मैच टाई रहा। संयोग की बात यह रही कि इस बार भी न्यू जीलैंड की ओर से कप्तानी कर रहे टिम साउदी ने सुपर ओवर फेंका और इस बार भी उनकी टीम जीत से महरूम रह गई। सुपर ओवर को लेकर साउदी का रेकॉर्ड बहुत खराब है। उन्होंने 6 बार सुपर ओवर फेंका है और सिर्फ एक बार ही न्यू जीलैंड की टीम जीती है। वहीं दूसरी ओर भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सुपर ओवर फेंका। टी20 क्रिकेट (आईपीएल भी शामिल) ने 4 बार सुपर ओवर फेंका और हर बार टीम जीती है।

देखें स्कोरकार्ड-

साउदी का सुपर ओवर रेकॉर्ड

31 जनवरी 2020
(वेलिंग्टन)
भारत और न्यू जीलैंड हैमिल्टन में सुपर ओवर मुकाबला खेला था। उस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाकर भारत को जीत दिलाई थी। शुक्रवार को भारतीय टीम ने 165 का स्कोर बचाया बल्कि सुपर ओवर में मिले 14 रनों के लक्ष्य को भी हासिल कर लिया।

28 फरवरी 2010
न्यू जीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (क्राइस्टचर्च)
इस मैच में न्यू जीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 214 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी 4 विकेट पर 214 रन बनाए। सुपर ओवर में साउदी ने सिर्फ छह रन दिए। न्यू जीलैंड ने तीसरी ही गेंद पर मैच जीत लिया।

27 सितंबर 2012
न्यू जीलैंड बनाम श्रीलंका (पल्लेकल)
वर्ल्ड टी20 के इस मुकाबले में न्यू जीलैंड को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों ने निर्धारित 20 ओवरों में 174 रन बनाए। श्रीलंका ने सुपर ओवर में 13 रन बनाए और न्यू जीलैंड सिर्फ सात रन बना सकी।

1 अक्टूबर 2012
न्यू जीलैंड बनाम वेस्ट इंडीज (पल्लेकल)
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के चार दिन बाद ही न्यू जीलैंड की टीम ने एक बार फिर सुपर ओवर खेला। इस बार सामने थी वेस्ट इंडीज। वेस्ट इंडीज की टीम 139 रन पर आउट हो गई। वहीं जवाब में न्यू जीलैंड ने सात विकेट पर 139 रन बनाए। न्यू जीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए। वहीं जवाब में न्यू जीलैंड की टीम आखिरी गेंद तक मजबूत थी। आखिरी बॉल पर वेस्ट इंडीज को जीतने के लिए पांच रन चाहिए थे। साउदी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर सैमुअल ने वेस्ट इंडीज को जीत दिलाई।

10 नवंबर 2019
न्यू जीलैंड बनाम इंग्लैंड (ऑकलैंड)
11 ओवर के इस मैच में न्यू जीलैंड ने 145 रन बनाए और इंग्लैड ने भी सात विकेट पर यही स्कोर बनाया। साउदी ने पहले गेंदबाजी की और इंग्लैंड ने 17 रन बनाए। इस ओवर में इयॉन मॉर्गन और जॉनी बेयरस्टो ने उनकी गेंद पर छक्के लगाए। जवाब में न्यू जीलैंड 8 ही रन बना पाई।

29 जनवरी 2020
भारत बनाम न्यू जीलैंड (हैमिल्टन)
इस मैच में भारत और न्यू जीलैंड दोनों ने 179 रन बनाए। न्यू जीलैंड ने जसप्रीत बुमराह के सुपर ओवर में 17 रन बनाए और साउदी के ओवर में दो छक्के लगाकर रोहित ने भारत को जीत दिला दी।

टाई मैचों में न्यू जीलैंड का रेकॉर्ड

पहली बार बोल आउट में हारा
न्यू जीलैंड की टीम का पहला टी20 इंटरनैशनल टाई मैच 2006 में हुआ था। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला टी20 इंटरनैशनल टाई मैच था। वेस्ट इंडीज और न्यू जीलैंड का मैच 126 के स्कोर पर टाई रहा। ऑकलैंड में हुए इस मैच में कीवी टीम बोल आउट में 3-0 से जीती।

इंटरनैशनल क्रिकेट में सुपर ओवर में कीवी टीम का रेकॉर्ड

बनाम कब स्कोर सुपर ओवर स्कोर मैदान नतीजा
इंग्लैंड 2019 न्यू जीलैंड (241/8, 50 ओवर), इंग्लैंड (241 ऑल आउट) इंग्लैंड (15/1), न्यू जीलैंड (15/1) बाउंड्री के दम इंग्लैंड वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड हार
वेस्ट इंडीज 2008 न्यू जीलैंड (155/7), वेस्ट इंडीज (155/8) वेस्ट इंडीज (25/1), न्यू जीलैंड (15/2) ऑकलैंड हार
ऑस्ट्रेलिया 2008 न्यू जीलैंड (214/6), ऑस्ट्रेलिया (214/4) न्यू जीलैंड (9/0), ऑस्ट्रेलिया (6/1) क्राइस्टचर्च जीत
श्रीलंका 2012 न्यू जीलैंड (174/7), श्रीलंका (174/6) श्रीलंका (13/1), न्यू जीलैंड (7/1) पल्लेकल हार
वेस्ट इंडीज 2012 वेस्ट इंडीज 139 (19.3 ओवर), न्यू जीलैंड (139/7, 20 ओवर) वेस्ट इंडीज (19/0), न्यू जीलैंड (17/0) पल्लेकल हार
इंग्लैंड 2019 न्यू जीलैंड 146/5 (11 ओवर), इंग्लैंड 146/7 (11 ओवर) इंग्लैंड (17/0), न्यू जीलैंड (8/1) ऑकलैंड हार
भारत 2020 भारत (179/5), न्यू जीलैंड (179/6) न्यू जीलैंड (17/0), भारत (20/0) हैमिल्टन हार
भारत 2020 भारत 165/8, न्यू जीलैंड (165/7) न्यू जीलैंड (13/1), भारत (16/1) वेलिंग्टन हार

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *