चौथा T20: भारत की फिर सुपर ओवर में जीत, कब-क्या हुआ

वेलिंग्टनभारतीय टीम ने एक बार फिर सुपर ओवर में न्यू जीलैंड को हरा दिया। वेलिंग्टन में सीरीज के चौथे टी20 में भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन बनाए, जिसके बाद न्यू जीलैंड टीम ने भी 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बनाए। मैच टाई हुआ जिसके बाद परिणाम के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया।

न्यू जीलैंड ने सुपर ओवर में कुल 13 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 14 रन का टारगेट मिला। भारत ने 5 गेंदों पर 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत से मेहमान भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली।

देखें,

विराट के चौके से जीता भारतविराट कोहली के चौके से भारत ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की। उनसे पहले लोकेश राहुल ने पहली बॉल पर सिक्स लगाया। सुपर ओवर में 14 रन की दरकार थी, भारत ने 5 गेंदों पर ही 16 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

बुमराह को सुपर ओवर, 13 रन बनेभारत के लिए सुपर ओवर जसप्रीत बुमराह को दिया गया है। न्यू जीलैंड के लिए कोलिन मुनरो और टिम सिफर्ट बल्लेबाजी को उतरे। टिम सिफर्ट ने 8 रन बनाए और वह तीसरी गेंद पर आउट हुए। सुपर ओवर में न्यू जीलैंड ने कुल 13 रन बनाए।

मैच टाई, सुपर ओवर से फैसला
न्यू जीलैंड का 7वां विकेट अंतिम गेंद पर गिरा, जब सैमसन और राहुल के प्रयासों से मिशेल सैंटनर (2) रन आउट हुए। और एक बार फिर मैच के परिणाम के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया जाएगा। पिछले टी20 में भी सुपर ओवर से ही परिणाम निकला था, जब भारत ने सीरीज पर कब्जा जमाया था।

अंतिम ओवर में तीसरा विकेट डेरिल मिशेल (4) को शार्दुल ठाकुर ने अंतिम ओवर की 5वीं गेंद पर शिवम दुबे ने लपका। उन्होंने 3 गेंदों पर 1 चौका लगाया।

टिम सिफर्ट रन आउट विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट (57) रन आउट, उन्होंने 39 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। वह अंतिम ओवर की तीसरी बॉल पर पविलियन लौटे, जब लोकेश राहुल ने सीधी हिट से उन्हें रन आउट किया।

टेलर अंतिम ओवर में आउटरॉस टेलर (24) को शार्दुल ठाकुर के पारी के अंतिम ओवर की पहली ही गेंद पर श्रेयस अय्यर ने लपका। टेलर ने 18 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके लगाए।

सिफर्ट की 32 गेंदों पर फिफ्टी
टिम सिफर्ट ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाया और टी20 इंटरनैशनल करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया।

चहल ने ब्रूस को भेजा पविलियनस्पिनर युजवेंद्र चहल ने टॉम ब्रूस (0) को बोल्ड कर पविलियन की राह दिखाई। न्यू जीलैंड का तीसरा विकेट 97 के टीम स्कोर पर गिरा।

मुनरो 64 रन बनाकर रन आउटओपनर कोलिन मुनरो (64) को विराट कोहली ने रन आउट कर दिया। उन्होंने 47 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। न्यू जीलैंड का दूसरा विकेट 96 के स्कोर पर गिरा।

10 ओवर बाद न्यू जीलैंड 79/1
न्यू जीलैंड ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं। फिलहाल कोलिन मुनरो (57*) और विकेटकीपर टिम सिफर्ट (15*) क्रीज पर मौजूद हैं।

38 गेंदों पर मुनरो की फिफ्टीओपनर कोलिन मुनरो ने चौके के साथ 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर पर चौका लगाया।

5 ओवर बाद न्यू जीलैंड 23/1
न्यू जीलैंड ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 23 रन बना लिए हैं। फिलहाल कोलिन मुनरो (17*) क्रीज पर जमे हैं। विकेटकीपर टिम सिफर्ट उनका साथ दे रहे हैं।

मार्टिन गप्टिल को बुमराह ने भेजा पविलियनपेसर जसप्रीत बुमराह ने न्यू जीलैंड को पहला झटका पारी के 5वें ओवर में दिया और दूसरी ही गेंद पर ओपनर मार्टिन गप्टिल (4) पविलियन भेज दिया। उन्हें विकेट के पीछे लोकेश राहुल ने लपका।

मुनरो ने लगाई पारी की पहली बाउंड्रीओपनर कोलिन मुनरो ने पारी की पहली बाउंड्री नवदीप सैनी के ओवर में लगाई। उन्होंने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मिड ऑफ दिशा में चौका लगाया।

न्यू जीलैंड की पारी शुरू, गप्टिल और मुनरो उतरे
166 रन के लक्ष्य का पीछा करने न्यू जीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो ओपनिंग को उतरे। शार्दुल ठाकुर के पारी के पहले ओवर में 4 रन बने।

न्यू जीलैंड को 166 रन का टारगेटभारतीय टीम ने चौथे टी20 में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए और न्यू जीलैंड को जीत के लिए 166 रन का टारगेट मिला। मनीष पांडे (50*) ने नाबाद अर्धशतक लगाया। उनके अलावा ओपनर लोकेश राहुल ने 39 और शार्दुल ठाकुर ने 20 रन बनाए। शिवम दुबे ने 12, कैप्टन विराट कोहली और नवदीप सैनी ने 11-11 रन का योगदान दिया। न्यू जीलैंड के ईश सोढ़ी ने सर्वाधिक 3 और हामिश बेनेट ने 2 विकेट झटके। कप्तान टिम साउदी, स्कॉट कगीलेन और मिशेल सैंटनर को 1-1 विकेट मिला।

मनीष पांडे की फिफ्टीमनीष पांडे (50*) ने पारी के अंतिम ओवर की 5वीं गेंद पर सिंगल से अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टी20 इंटरनैशनल करियर का तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने 36 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 3 चौके लगाए।

भारत 150 के पारनवदीप सैनी (9*) के चौके से भारत ने 150 रन 18.5 ओवर में पूरे किए। फिलहाल मनीष पांडे 42 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

शार्दुल ठाकुर ने बनाए 20 रन, चहल भी सस्ते में आउटशार्दुल के रूप में भारत को 7वां झटका लगा। उन्हें बेनेट की गेंद पर साउदी ने कैच किया। शार्दुल ने 15 गेंदों में 20 रन की पारी खेली। इसके बाद चहल एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टिम साउदी ने विकेट के पीछे कैच कराया।

भारत के 100 रन पूरेभारतीय टीम के 100 रन 13.1 ओवर में पूरे हुए। फिलहाल मनीष पांडे (17*) और शार्दुल ठाकुर (7*) क्रीज पर हैं।

सुंदर खोल नहीं सके खातावॉशिंगटन सुंदर (0) खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें मिशेल सैंटनर ने बोल्ड किया। भारत का छठा विकेट 88 के स्कोर पर गिरा।

84 के स्कोर तक भारत की आधी टीम लौटी पविलियनभारत को 5वां झटका शिवम दुबे (12) के रूप में लगा, उन्हें ईश सोढ़ी ने पारी के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर टॉम ब्रूस के हाथों लपकवाया। दुबे ने 9 गेंदों पर 2 चौके लगाए। भारत के 5 विकेट 84 के टीम स्कोर तक गिर गए।

10 ओवर बाद भारत 83/4भारतीय टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं। फिलहाल शिवम दुबे (12*) और मनीष पांडे (7*) क्रीज पर हैं।

राहुल 39 रन बनाकर लौटे पविलियनओपनर लोकेश राहुल (39) को ईश सोढ़ी ने शिकार बनाया। उन्हें पारी के 9वें ओवर की चौथी गेंद पर मिशेल सैंटनर ने लपका। राहुल ने 26 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाए।

52 रन तक गिरे भारत के 3 विकेटभारत के शुरुआती 3 विकेट 52 के स्कोर तक गिर गए। श्रेयस अय्यर (1) को ईश सोढ़ी ने विकेट के पीछे टिम सिफर्ट के हाथों कैच कराया। भारत का तीसरा विकेट 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा।

5 ओवर बाद भारत 50/2भारतीय टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं। फिलहाल ओपनर लोकेश राहुल (25*) और श्रेयस अय्यर (1*) क्रीज पर हैं। भारत की फिफ्टी 4.5 ओवर में पूरी।

बेनेट ने विराट को सैंटनर के हाथों कैच आउट कराया भारत का दूसरा विकेट 48 के स्कोर पर गिरा। कप्तान विराट कोहली (11) को हामिश बेनेट की गेंद पर मिशेल सैंटनर ने लपका। विराट ने 9 गेंदों पर 2 चौके लगाए।

दूसरे ही ओवर में सैमसन लौटे पविलियनसंजू सैमसन (8) पारी के दूसरे ही ओवर में पविलियन लौट गए। उन्हें कगीलेन ने शिकार बनाया और मिशेल सैंटनर ने कैच लपका। भारत का पहला विकेट 14 के टीम स्कोर पर गिरा।

सैमसन ने लगाया पारी का पहला सिक्स
ओपनर संजू सैमसन ने पारी का पहला सिक्स दूसरे ओवर (स्कॉट कगीलेन) की पहली ही गेंद पर लगाया। उन्होंने कलाइयों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए लॉन्ग ऑन दिशा में शॉट उड़ाया और शानदार सिक्स।

सैमसन का सीरीज का पहला मैच संजू सैमसन को इस मैच के लिए प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है, वह इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे हैं। लोकेश राहुल के साथ वह ओपनिंग को उतरे। टिम साउदी के पहले ओवर में कुल 7 रन बने।

रोहित, शमी और जडेजा को आराम
विराट कोहली ने टॉस हारने के बाद बताया कि प्लेइंग-XI में 3 बदलाव हैं। उप-कप्तान रोहित शर्मा, पेसर मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है। उनकी जगह संजू सैमसन, नवदीप सैनी और वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है।

टॉसन्यू जीलैंड के लिए कप्तानी संभाल रहे टिम साउदी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। पिछले मैच में अपना कंधा चोटिल कराने वाले नियमित कप्तान केन विलियमसन की जगह साउदी इस मैच में मेजबान टीम की अगुआई कर रहे हैं। रेकॉर्ड की बात करें तो 2014 से अब तक न्यू जीलैंड ने वेस्टपैक स्टेडियम पर अपने पिछले छह टी20 इंटरनैशनल मैच जीते हैं।

पिच और मौसमबैटिंग के लिए अच्छी विकेट है। वेलिंग्टन में पिछले पांच मैचों में चार मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं और उनका ऐवरेज स्कोर 178 रन रहा है। जनवरी-2018 के बाद से यहां स्पिनर्स की तुलना में फास्ट बोलर्स को ज्यादा विकेट मिले हैं। मैच के दौरान तेज हवाएं चलने के आसार हैं। अच्छी बात यह है कि आकाश साफ रहेगा। बारिश के बाधा डालने की संभावना कम है।

प्लेइंग XI
भारत: भारत- संजू सैमसन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह।

न्यू जीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, डेरिल मिशेल, टॉम ब्रूस, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, स्कॉट कगीलेन, टिम साउदी (कप्तान), ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *