करीना को इंटरव्यू देने बाइक चलाकर पहुंचीं सोनाक्षी सिन्हा, देखते रह गए लोग

उस वक्त सभी देखते रह गए जब ‘दबंग’ गर्ल सोनाक्षी सिन्हा स्वैंकी बाइक पर सवार होकर मुंबई की सड़कों पर निकलीं। दरअसल सोनाक्षी को महबूब स्टूडियो में करीना कपूर खान को इंटरव्यू देने जाना था। सोनाक्षी ने सोचा कि क्यों न कुछ हटकर किया जाए? बस फिर क्या था, उन्होंने बाइक उठाई और निकल पड़ीं महबूब स्टूडियो के लिए।

सोनाक्षी को यूं बाइक चलाते हुए देख सड़क पर चल रहे लोग भी दंग रह गए। ब्लैक कलर की लैगिंग और जैकेट में सोनाक्षी स्टनिंग लग रही थीं।

सोनाक्षी ही नहीं, इन हिरोइनों को भी बाइक का शौक
सिर्फ सोनाक्षी ही नहीं, बल्कि बॉलिवुड की कई हसीनाएं हैं, जो बाइक चलाने में एक्सपर्ट हैं और वे काफी अडवेंचरस भी हैं। कटरीना कैफ से लेकर दिशा पाटनी और श्रद्धा कपूर तक को फिल्मों में बाइक चलाते हुए देखा गया है।

‘What Women Want’ की होस्ट हैं करीना
बता दें कि करीना कपूर खान कुछ वक्त पहले अपना एक रेडियो शो लेकर आई थीं, जिसका नाम है ‘What Women Want’ और इसी शो में सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल होने पहुंचीं। अब तक इस शो में बॉलिवुड की कई जानी-मानी हस्तियां पहुंच चुकी हैं।

प्रफेशनल फ्रंट की बात करें, तो करीना पिछले साल अक्षय कुमार के ऑपोजिट ‘गुड न्यूज’ में नजर आई थीं। इस साल वह ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आएंगी। वहीं सोनाक्षी सिन्हा अजय देवगन स्टारर ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आएंगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *