सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस का एक्सेल गर्म होने से कोच हटाया गया, हादसा टला

इंदौर, 31 जनवरी (भाषा) सोमनाथ से जबलपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के पहिये का एक पुर्जा गर्म होने से इस यात्री गाड़ी के संबंधित कोच को मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात बदला गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने शुक्रवार को बताया कि सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस के बी-1 कोच का पहिया किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण जाम हो रहा था। लगातार घर्षण के कारण इस पहिये का एक्सेल अधिक गर्म हो रहा था। उन्होंने बताया, ” हमें सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात दो बजे के आस-पास इस तकनीकी गड़बड़ी का पता चला। इस पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंदौर से करीब 150 किलोमीटर दूर खाचरोद रेलवे स्टेशन पर संबंधित कोच को रेलगाड़ी से अलग कर दिया गया।” जयन्त ने बताया कि इस कोच के यात्रियों को रेलगाड़ी के दूसरे डिब्बों में पहले ही भेज दिया गया था। इस पूरी प्रक्रिया के कारण ट्रेन करीब ढाई घंटे के विलंब से गंतव्य की ओर रवाना हुई। जानकारों ने बताया कि ट्रेन का पहिया लोहे का होता है, जो इसी धातु के एक्सेल से जुड़ा होता है। गाड़ी चलने पर किसी तकनीकी गड़बड़ी से पहिया जाम होने पर घर्षण के चलते एक्सेल अधिक गर्म होने लगता है। इसकी सूचना मिलने पर संबंधित कोच को तत्काल बदल दिया जाता है, ताकि रेल हादसे की आशंका को समाप्त किया जा सके।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *